Patna News: बिहार के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल एनएमसीएच में कोरोना विस्फोट हुआ है. अब तक एनएमसीएच के मेडिकल स्टूडेंट और जूनियर डॉक्टरों समेत कूल 96 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पॉजिटिव पाए गए सभी डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट को आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.


शनिवार को ही 17 पॉजिटिव पाए गए थे
बता दें कि बीते शनिवार को 75 जूनियर डॉक्टर और इंटर्नशिप छात्रों का सैंपल लिया गया था, जिसमें एंटी जीन जांच में 17 पॉजिटिव पाए गए थे जबकि आज रविवार को 194 जूनियर डॉक्टर और स्टूडेंट की जांच की गई जिसमें आरटी पीसीआर जांच के तहत 84 स्टूडेंट और जूनियर डॉक्टर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. 



जूनियर डॉक्टरों में 12 डॉक्टर आरटी पीसीआर में पॉजिटिव पाए गए. कुल मिलाकर 2 दिनों में अब तक एनएमसीएच में 96 जूनियर डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट कोरोना वायरस के शिकार हो चुके हैं. एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ० विनोद प्रसाद ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए सभी डॉक्टर और स्टूडेंट होम आइसोलेशन में हैं. सभी को मामूली सर्दी खांसी और बुखार है जबकि पांच जूनियर डॉक्टरों का इलाज अलग वार्ड में किया जा रहा है. अधीक्षक ने बताया कि सोमवार 3 जनवरी से एनएमसीएच में सख्ती  का पालन किया जाएगा. बिना मास्क के अस्पताल में प्रदेश नहीं दिया जाएगा, साथ ही मरीज के परिजनों के लिए सामाजिक दूरी का पालन अनिवार्य किया जाएगा. 


Delhi News: ओमिक्रॉन के खतरे और कड़ी पांबदियों के बाद भी जानिए दिल्ली में कैसे सफर करना होगा आसान


Covid-19: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बड़ा सवाल Omicron और कोरोना के डेल्टा या अल्फा वेरिएंट में से किस के केस ज्यादा है? जानिए यहां