Bihar News: नालंदा में महिला तीन मंजिला मकान से कूदी, नहाने के दौरान लगाई छलांग
Woman Died: महिला मुख्यमंत्री भिक्षावृति निवारण योजना के तहत संचालित शांति कुटीर की तीसरी मंजिल से कूद गई , जहां वो सालों से रह रही थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
Woman Jumped From Three Storey Building: नालंदा भागनबीघा ओपी थान इलाके के मोरातालाब के पास स्थित्त मुख्यमंत्री भिक्षावृति निवारण योजना अंतर्गत संचालित शांति कुटीर की तीसरी मंजिल के ऊंची से मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला ने बुधवार को छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, महिला के छलांग लगाने से मौत की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन से लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई. आनन-फानन में एसडीएम से डीएसपी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए.
मानसिक रूप से विक्षिप्त थी महिला
बताया जा ता है कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी. प्रतिदिन की तरह आज छत पर नहाने गई, उसी दौरान मौका मिलते ही छत से नीचे छलांग लगा दी. इस शांति कुटीर का उद्घाटन छह माह पूर्व सांसद कौशलेंद्र कुमार ने किया था, जिसमें दीक्षा वृद्धि को दूर करने के उद्देश्य से कई महिला भिक्षुओं को यहां रखा गया था, वर्तमान में इस कुटीर में कुल 46 लाभार्थि अभी मौजूद हैं.
केयर टेकर राखी कुमारी ने बताया कि यहां वो 2016 में रोहतास जिला से ट्रांसफर होकर आई थी. उसकी उम्र 42 और नाम रेणुका कुंवर था. 2016 से वो यहीं रह रही थी, उन्होंने यह भी बताया कि इस महिला का इलाज भी चला रहा था क्योंकि इसकी हालत मानसिक रूप से ठीक नहीं थी, आज नहाने से लिए छत पर गई थीं, उसी दौरान मौका मिलते ही छलांग लगा दी, पोस्टमार्टम के बाद शव को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दाह संस्कार किया जाएगा.
फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची
घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी संजय जायसवाल भागनबीघा थानाध्यक्ष शैलेश कुमार झा के अलावे फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे, प्रथम दृष्टया में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. डीएसपी संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि भागनबीघा ओपी थाना इलाके के मोरातालाब के पास स्थित्त मुख्यमंत्री भिक्षावृति निवारण योजना अंतर्गत संचालित शांति कुटीर में एक महिला की मौत हो गई है, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है. पूछताछ में बताया गया है कि महिला छत पर गई थी उसी दौरान छलांग लगा दी.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: जमुई में दंपति को अर्धनग्न अवस्था में जूतों की माला पहनकर गांव में घुमाया, तमाशबीन बने देखते रहे लोग