Bihar Crime News: बिहार में सोने की बाली के लिए हत्या? 5 महीने पहले हुई थी शादी, अब मच गया हड़कंप
Murder in Nalanda Bihar: तुलसी बिगहा गांव से महिला का शव मिला था. ससुराल वाले लू लगने से मौत की बात कह रहे हैं. महिला के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस जांच कर रही है.
Nalanda News: नालंदा थाना इलाके के तुलसी बिगहा गांव में सुनसान इलाके से गुरुवार (02 मई) की दोपहर एक महिला का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. शव की पहचान मानपुर थाना इलाके के विसुनपुर गांव निवासी बिजेंद्र पासवान की पुत्री गोरी कुमारी के रूप में की गई. महिला की शादी पांच महीने पहले सारे थाना इलाके के गिलानी गांव निवासी सन्नी कुमार से हुई थी. आरोप लगा है कि सोने की बाली के लिए महिला की हत्या की गई है.
मृतक महिला गोरी कुमारी की बुआ कुसुम देवी ने बताया कि शादी के समय कान की बाली देने की बात कही गई थी. नहीं देने के बाद लगातार गोरी को प्रताड़ित किया जा रहा था. गोरी लगातार फोन कर अपने पिता से यह बात कहती थी. पिता ने कहा था कि कान की बाली देने की बात कहकर मामला को सुलझा देते थे. दो दिन पहले गोरी को उसकी ननद के यहां तुलसी बिगहा ले जाया गया. फिर मारपीट की जा रही थी. यही कारण है कि उसे मारकर फेंक दिया गया और ननद ने फोन कर बताया कि लू लगने से खेत में मौत हो गई है.
अस्पताल में परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
उधर घटना शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सूचना मिलने के बाद महिला के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. इस घटना के बाद उनका रो-रोकर बुरा हाल था. महिला का पति निजी काम कर भरण पोषण करता था. महिला के परिवार वालों ने हत्या का आरोप लगाया है.
इस मामले में नालंदा थाना प्रभारी निशी कुमार ने बताया कि शव को बरामद करने के बाद पहचान कर ली गई थी. महिला अपनी ननद के यहां आई हुई थी. परिवार वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा. महिला के ससुराल वाले लू लगने से मौत होने की बात कह रहे हैं. सभी एंगल से जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Arrah News: आरा में बालू घाट पर गरजीं बंदूकें, कई राउंड फायरिंग में 2 मजदूरों की मौत, एक जख्मी