बिहार के नालंदा में मजदूरों से भरी पिकअप वैन बीच सड़क पर पलटी, एक की मौत, कई जख्मी, सभी कोलकाता के रहने वाले
Nalanda Road Accident: नालंदा के बिंद थाना क्षेत्र के बिहटा सरमेरा टू लेन के कथराही मोड़ के पास यह हादसा हुआ है. सभी मजदूर शेखपुरा से पटना के पुनपुन जा रहे थे.
![बिहार के नालंदा में मजदूरों से भरी पिकअप वैन बीच सड़क पर पलटी, एक की मौत, कई जख्मी, सभी कोलकाता के रहने वाले Bihar Nalanda Pickup Van Accident one labour killed and many injured all residents of Kolkata ann बिहार के नालंदा में मजदूरों से भरी पिकअप वैन बीच सड़क पर पलटी, एक की मौत, कई जख्मी, सभी कोलकाता के रहने वाले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/13/a920c38ab023eeb56fd13ec55b1328aa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नालंदाः बिहार के नालंदा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. बिंद थाना क्षेत्र के बिहटा सरमेरा टू लेन के कथराही मोड़ के समीप सोमवार दोपहर बीच सड़क पर एक पिकअप वैन पलट गई. इस पर सवार सात मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गए जबकि दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई. सभी मैजिक वाहन (पिकअप वैन) पर सवार होकर शेखपुरा से पटना के पुनपुन जा रहे थे. इसी बीच गाड़ी अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई.
इस घटना में कोलकाता निवासी मोजीवर मोल्लाह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आयुजिदीन, मोती लासकुर, ओसीदान लासकुर, अमूश लासकुर, सोइदुल लासकुर, आलम लासकुर को प्राथमिक उपचार के बाद बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. ये सभी कोलकाता के रहने वाले हैं. घटना के बाद यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया.
यह भी पढ़ें- Nupur Sharma Case: रातों-रात 'आई सपोर्ट नूपुर शर्मा' का लग गया पोस्टर, बिहार पुलिस को होना पड़ा अलर्ट, पढ़ें पूरी खबर
मृतक के घर मचा कोहराम
सूचना मिलने के बाद बिंद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. सभी जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. घटना के बाद आसपास के गांव के लोग पहुंच गए. जख्मी मजदूरों ने घटना को लेकर अपने घर पर इसकी सूचना दे दी. इसके बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद फिलहाल टाटा मैजिक को सड़क से हटा दिया गया है.
बिंद थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि सभी मजदूर बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन में लेबर का काम करते हैं. शेखपुरा से पिकअप पर सवार होकर पटना के पुनपुन जा रहे थे. इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गई है. शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. घायलों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें- Watch: लाखों के गहने छीन कर भाग चुका था यह बदमाश, पकड़े जाने पर लोगों ने कर दिया ये हाल, समस्तीपुर का मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)