Nalanda Crime News: बिहार के नालंदा में पुलिस ने नए साल से पहले मंगलवार (31 दिसंबर) को बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 77 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, इस कार्रवाई के बाद कई बदमाशों में हड़कंप मचा हुआ है. जिले के कई थाना पुलिस के जरिए ये एक्शन लिया गया. एसपी भारत सोनी खुद रात में सड़क पर उतरकर थाना चेकिंग के साथ-साथ गाड़ियों की चेकिंग करने में लगे हैं, ताकि अपराधियों में डर का माहौल पैदा हो सके.
सोमवार की रात हुई पुलिस की विशेष छापेमारी
बीते सोमवार की रात विशेष अभियान चलाकर छापेमारी की गई, इस गिरफ्तारी में पुलिस पर हमला, विशेष वाहन चेकिंग, वारंट एवं कुर्की का निष्पादन करने के विरूद्ध छापेमारी की गई थी. सबसे ज्यादा गिरफ्तारी अवैध शराब मामले में की गई इस मामले में 51 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तारी 6 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
बताते चलें कि एसपी भारत सोनी बीती रात इसलामपुर थाना पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिए. ताकि आने वाले साल में पुलिसिंग को और बेहतर किया जाए. इस मंशा से एसपी भारत सोनी थानों के निरीक्षण में जुटे हैं, इस समीक्षा बैठक में हिलसा डीएसपी सुमित कुमार और हिलसा डीएसपी टू गोपाल कृष्ण भी मौजूद रहे.
एसपी ने गिरफ्तारी को लेकर क्या कहा?
एसपी ने बताया कि डीएसपी, इंस्पेक्टर व कई थानाध्यक्षों के साथ उन्होंने समीक्षा बैठक की है. ठंड के दिनों में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती हैं. इसके लिए सेक्टर पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है, वहीं सभी पुलिस पदाधिकारी को यह भी निर्देश दिया गया है कि समय रहते हुए गंभीर कांडों का खुलासा करें और लंबित मामलों की जांच में तेजी लाएं. सोमवार को विशेष अभियान चलाकर 77 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
इस गिरफ्तारी में बदमाशों पर विभिन्न प्रकार के मामला दर्ज थे. सबसे ज्यादा शराब मामले में गिरफ्तारी की गई है. सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि विशेष अभियान चलाकर पुलिस वारंटी और फरार आरोपियों पर भी कार्रवाई करे.
ये भी पढ़ेंः Pappu Yadav: छात्रों के लिए अब दिल्ली का दौरा करेंगे पप्पू यादव, बीपीएससी अभ्यर्थियों को बताई पूरी प्लानिंग