नालंदा: बिहारशरीफ स्थित एक मैरिज हॉल में मंगलवार (4 जुलाई) को युवा आरजेडी की बैठक हुई. इसमें युवा आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव भी शामिल हुए. कार्यक्रम में हत्या का आरोपी अरुणेश यादव भी शामिल रहा लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. जैसे ही इसके बारे में मृतक की मां को पता चला तो उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद भी अरुणेश यादव को पुलिस गिरफ्तार करने में असफल रही.


दरअसल, बीते 13 जून को काको बिगहा में मुर्गी फार्म में सोए एक बालक की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में दीपनगर थाने में अरुणेश यादव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया था. पुलिस ने अब तक अरुणेश यादव को गिरफ्तार नहीं किया है. यही वजह है कि वह आज की बैठक में पहुंच गया. बता दें कि अरुणेश यादव आरजेडी में किसी पद पर नहीं है लेकिन इसका काम है कि युवा वर्ग को पार्टी से जोड़े. अरुणेश यादव ने जिले में तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव की कई रैली का नेतृत्व भी किया है.


बैठक के दौरान गिड़गिड़ाती रही मां


बताया जाता है कि आरजेडी की बैठक के दौरान मृतक बच्चे की मां रोती और गिड़गिड़ाती रही लेकिन किसी ने नहीं सुनी. महिला को लगा कि आरजेडी का कोई बड़ा नेता आया है तो मिलकर अपनी बात कहेगी.


क्या कहती है पुलिस?


इस मामले में दीपनगर थानाध्यक्ष सुनील जायसवाल ने अपना पल्ला झाड़ लिया. कहा कि हत्या के मामले में बालक के परिजनों ने अरुणेश यादव पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. आरजेडी नेता अपने आप को बेकसूर बता रहा है. पुलिस अभी तक जांच कर रही है.


अरुणेश यादव ने दी आत्मदाह की धमकी


कार्यक्रम के दौरान अरुणेश यादव ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है. मैंने भी अपने नेता को पूरी बात बताई है. कहा है कि जो भी दोषी है उसको जल्द से जल्द सजा दी जाए. 15 दिन के अंदर यह नहीं हुआ तो मैं अपने पूरे परिवार के साथ आत्मदाह कर लूंगा. अगर मैं दोषी हूं तो सजा दिलाई जाए.


यह भी पढ़ें- Gopalganj News: 'हम नहीं फंसाए हैं, ई हमको फंसाए हैं', प्रेमी जोड़े की पंचायत ने कराई शादी, फिर रख दी चौंकाने वाली शर्त