VIDEO: मरीजों के वार्ड में कुत्तों का गैंग, काट लिया तो कौन जिम्मेदारी? बिहार के सरकारी अस्पताल का हाल देखिए
Nalnda News: नालंदा के सदर अस्पताल में मरीजों के वार्ड में आवारा कुत्तों का गैंग घूम रहा है. कोई देखने वाला तक नहीं है. तस्वीर बीते रविवार की रात की है.
नालंदा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के गृह जिले नालंदा के सदर अस्पताल का हाल देखकर चौंक जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही दिखाने के लिए यह तस्वीर काफी है. स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) व्यवस्था को सुधारने के लिए भले अधिकारियों को चेतावनी दे रहे हैं और बैठक कर रहे हैं लेकिन हाल क्या है वो आपके सामने है. नालंदा के सदर अस्पताल में मरीजों के वार्ड में आवारा कुत्तों का गैंग घूम रहा है. कोई देखने वाला तक नहीं है.
रविवार की रात सदर अस्पताल के परिसर के साथ-साथ वार्ड के आसपास और मरीजों के वार्ड में कुत्ते दिखे. कहीं बेड के नीचे तो कहीं वार्ड में ऐसे ही कुत्ते दौड़ रहे थे. हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है. इसके पहले भी ऐसी तस्वीर सामने आ चुकी है. सदर अस्पताल में आए मरीजों में अक्सर डर का माहौल बना रहता है. सवाल है कि आखिर आवारा कुत्तों के गैंग ने काट लिया तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?
अस्पताल @रिस्क! नालंदा के सदर अस्पताल में देखिए कैसे कुत्ते घूम रहे हैं.अपनी जिम्मेदारी खुद ही लेकर इलाज कराने आएं.कहीं कुत्तों ने काट लिया तो बीमारी ठीक होने की जगह बढ़ भी सकती है.तेजस्वी यादव ने हाल ही में चेतावनी दी थी, लेकिन लापरवाही की तस्वीर सामने है.वीडियो-नालंदा से अमृतेश pic.twitter.com/DI8I6VzD0I
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) September 19, 2022
यह भी पढ़ें- Watch: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को क्यों लगाया फोन? वीडियो देखकर पूरा मामला समझिए
दिन हो या रात अस्पताल बना ठिकाना
सदर अस्पताल के परिसर से लेकर वार्ड और आसपास की सभी जगहों पर आवारा कुत्तों ने अपना बसेरा बना लिया. दिन हो या रात ऐसा लगता है कि अस्पताल ही इनका ठिकाना है. सदर अस्पताल में गार्ड की तैनाती की गई है, लेकिन लापरवाही की तस्वीर सामने है. सदर अस्पताल में मौजूद न तो स्वास्थ्य कर्मियों की नजर इस पर पड़ती है और न गार्ड देखते हैं.
क्या कहते हैं सिविल सर्जन?
इस मामले में नालंदा के सिविल सर्जन अविनाश कुमार ने कहा कि काफी चिंताजनक और दुखद है कि सदर अस्पताल परिसर और सदर अस्पताल के अंदर कुत्ता इस तरह प्रवेश कर जाता है. इसकी अभी तुरंत जांच कराई जाएगी. गार्ड हो या फिर अन्य कोई दोषी पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Janta Darbar: नीतीश कुमार के सामने जब बुजुर्ग ने इस विभाग की खोली पोल, सुनकर चौंके CM, बोले- लगाओ तो फोन