Nalanda Accident: नालंदा में स्कूल बस अनियंत्रित कार से टकराई, 12 बच्चे बुरी तरह घायल, 3 पटना रेफर
Nalanda News : नालंदा में स्कूल जा रहा एक वाहन स्कॉर्पियो से टक्करा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वाहन में सवार 8 बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गए. सभी का इलाज चल रहा है.
Nalanda Road Accident: नालंदा में शनिवार 20 (अप्रैल) को बच्चों को स्कूल लेकर जा रही एक बस में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार लगभग 12 बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गए. सभी को पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना बिहारशरीफ नवादा फोरलेन पर पावापुरी ओपी के करमपुर गांव के पास घटी है.
तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
बताया जाता है कि स्कूल बस बच्चों को सुबह-सुबह स्कूल लेकर जा रही था. उसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने स्कूल वाहन में जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सभी घायल बच्चे को पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. तीन बच्चों को पटना रेफर किया गया है.
स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पावापुरी ओपी थाना पुलिस को दी. पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों की मदद से सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए पावापुरी विम्स अस्पताल भेज दिया गया था. बस सरस्वती विद्या मंदिर की है, जो बच्चों को घर से लेकर स्कूल जा रही थी, तभी यह घटना घटी है, घटना के बाद स्कूल कर्मी ने घायल बच्चों के परिजनों को सूचना दी फिर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए.
तीन बच्चे चिंताजनक हालत में पटना रेफर
पावापुरी थानाध्यक्ष ने बताया कि "सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहन को जब्त कर लिया है, लगभग 12 बच्चे जख्मी हुए हैं. फिलहाल वो खतरे से बाहर हैं, लेकिन तीन बच्चों को चिंताजनक हालत में पटना रेफर किया गया है. पूछताछ में यह बात सामने आई है कि विपरीत दिशा से तेज गति में एक कार आ रही थी, जो अनियंत्रित होकर स्कूल वाहन में टकरा गई. जख्मी बच्चों का इलाज विम्स में चल रहा है."
ये भी पढ़ेंः Bihar Weather: बिहार में शिद्दत की गर्मी, कई जिलों का तापमान 43 डिग्री तक बढ़ा, तेज लू चलने की संभावना