Nalanda News: चाचा और भतीजा की हत्या मामले में पूर्व मुखिया पटना से गिरफ्तार, STF ने की बड़ी कार्रवाई
Bihar Crime News: गुप्त सूचना के आधार पर पटना एसटीएफ ने रात में गिरफ्तार किया है. एसटीएफ की टीम ने आरोपी को सिलाव थाना पुलिस के हवाले कर दिया है.
नालंदा: सिलाव थाना इलाके के सिलाव-मेयार मुख्य मार्ग पर 19 नवंबर 2021 को छबीलापुर थाना इलाके के चंदौरा गांव निवासी जेडीयू नेता शैलेंद्र कुमार उर्फ मानो की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतक की पत्नी ने सिलाव थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया था. अब इस हत्याकांड में फरार चल रहे अभियुक्त पूर्व मुखिया रंजीत कुमार उर्फ गुड्डू को एसटीएफ ने बुधवार (2 अगस्त) की रात पटना से गिरफ्तार कर लिया है. पूर्व मुखिया डेढ़ साल से फरार था. गुप्त सूचना मिलने पर पटना एसटीएफ की टीम ने पटना से गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार करने के बाद एसटीएफ की टीम ने आरोपी को सिलाव थाना पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. इस हत्याकांड में मृतक की पत्नी ने सात नामजद और आठ अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके बाद से ही यह अभियुक्त गांव छोड़कर भाग गया था. रंजीत कुमार उर्फ गुड्डू पथरौरा पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया रेखा देवी का पति है.
अब समझें पूरी घटना
शैलेंद्र कुमार उर्फ मानो अपने भतीजे मंटू कुमार की हत्याकांड में गवाह थे. इसी कारण भतीजे के हत्यारों ने इनकी भी हत्या कराई थी. 14 अप्रैल 2021 को शैलेंद्र कुमार उर्फ मानो के भतीजा मंटू कुमार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में भी एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया रंजीत कुमार उर्फ गुड्डू अभियुक्त था. इसमें भी इसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. मंटू कुमार हत्याकांड में छबीलापुर थाने की पुलिस ने फरार चल रहे रंजीत कुमार उर्फ गुड्डू मुखिया के घर की कुर्की जब्ती कर दी थी.
पत्नी रेखा देवी ने बताया था कि पिछले डेढ़ साल से यह अभियुक्त पटना में छुपा था. पत्नी ने मांग की है कि इस पर कठोर कार्रवाई की जाए. इसने उसके घर को बर्बाद कर दिया है. पहले भतीजे को मारा और फिर मेरे पति की हत्या कर दी.
रंजीत कुमार उर्फ गुड्डू पर दर्ज हैं कई मामले
इस पूरे मामले में छबीलापुर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया कि रंजीत कुमार उर्फ गुड्डू मुखिया को एसटीएफ ने पटना से गिरफ्तार किया है. उसे सिलाव थाने के हवाले कर दिया गया है. रंजीत कुमार उर्फ गुड्डू मुखिया के खिलाफ छबीलापुर थाने में मंटू कुमार की हत्या के मामले में आरोपी बनाते हुए शिकायत दर्ज कराई गई थी. फरार चलने के बाद इसके घर की कुर्की-जब्ती की गई थी. इसके खिलाफ कई और मामले भी दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Teacher Vacancy: केके पाठक सख्त लेकिन पढ़ाने वाले ही नहीं? सिर्फ 1 से 8वीं कक्षा तक के शिक्षकों के इतने पद खाली