बिहार के नालंदा में इन दिनों यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर जोर-शोर से कार्रवाई की जा रही है, मगर ऐसी ही एक कार्रवाई करने पर यातायात पुलिस पर बड़ा सवाल उठ गया है. बिहार शरीफ के मछली मार्केट में यातायात पुलिस ने एक बाइक चालक को हेलमेट न पहनने के लिए एक लाख रुपये का चालान काट दिया, इसका मैसेज जब चालक के मोबाइल पर आया तो वो चौंक गया.


पुलिस ने कही तकनीकी गड़बड़ी की बात  


बीते शनिवार को इस मामले की जानकारी बाइक सवार ने यातायात पुलिस को दी. उसके बाद पुलिस हरकत में आई और बाइक चालक से चालान नंबर को वापस ले लिया और तकनीकी गड़बड़ी की बात कहकर बाइक चालक को भरोसा दिलाया गया है कि चालान को निरस्त कर दिया जाएगा. चालान काटने के बाद सोशल मीडिया पर यातायात पुलिस को किरकिरी होने लगी है, फिलहाल अभी तक चालान को निरस्त नहीं किया गया है, 


पीड़ित बाइक चालक ने बताया कि बिना हेलमेट पहनकर बिहार शरीफ बाजार करने आए थे, उसी दौरान ऑनलाइन चालान काटने का मैसेज आ गया. मैसेज में एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है, जो एक बड़ा झटका लगा है. इस मामले में जब यातायात पुलिस से शिकायत की गई तो उन्होंने कहा कि चालान को निरस्त करने जल्द कर दिया जाएगा. 


होल्ड पर रखा गया है चालान- डीएसपी 


इस मामले में यातायात डीएसपी मोहम्मद खुर्शीद ने बताया इस मामले की जानकारी मिलने के बाद तुरंत यातयात थाना प्रभारी को जांच करने का आदेश दिया गया है, इन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से एक तकनीकी खामी का मामला है. बाइक चालक के पास से चालान नंबर को वापस लिया गया है. विभाग को इस तकनीकि समस्या के बारे में जानकारी दे दी गई है. चालान को निरस्त करने के लिए पत्र भेज गया है और इस चालान को होल्ड पर रखा गया है. 


ये भी पढ़ेंः Chhath Special Trains: छठ पर भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे की बड़ी तैयारी, चलेंगी 75 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें