नालंदा: नगरनौसा थाना क्षेत्र के मोनीयमपुर गांव से दक्षिण पंचखुरवा खंधा में मंगलवार की सुबह पईन में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई. दोनों बहनों ने भाई के लिए कर्मा पर्व किया था. इसी को लेकर दोनों एक साथ पईन किनारे मिट्टी लाने के लिए गईं, लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह हादसा हो जाएगा. दोनों की पहचान रामसूचित यादव की 14 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी और 12 वर्षीय लवली कुमारी के रूप में की गई है.


दो बहनों की एक साथ मौत के बाद गांव में मातम छा गया है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों बहनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. पुलिस का कहना है कि पईन में डूबने से दोनों बहनों की मौत हुई है. किशोरी के परिजन ने बताया कि दोनों बहनें एक साथ खेत की ओर गई थीं. उसी दौरान खेत किनारे पईन में पैर फिसल गया होगा जिससे दोनों एक साथ डूब गईं.


यह भी पढ़ें- In Pics: कैमरे की नजर से देखें दिल्ली में क्या कर रहे हैं नीतीश कुमार, हाथ में गुलदस्ता और सामने 'मिशन 2024'


लौट आईं सहेलियां


बताया जाता है कि दोनों बहनों के साथ और भी सहेलियां थीं मगर दोनों बहन को छोड़ कर सभी लौट आईं. खेत में काम कर रहे ग्रामीणों को नजर पड़ी तो परिजनों को सूचना दी गई. इसके बाद जाकर देखा तब तक दोनों की मौत हो गई थी. रामसूचित यादव की तीन बेटियां और दो बेटे हैं. बड़ी और उससे छोटी बहन की मौत हो गई है.


थानाध्यक्ष नारद मुनि ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गांव पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. घटना में दोनों बहनों की मौत हुई है. परिजनों ने बताया कि दोनों बहनों ने कर्मा पर्व किया था. इसी को लेकर मिट्टी लाने गईं थीं. 


यह भी पढ़ें- Nitish Kumar Comment: नीतीश कुमार ने बताई RCP सिंह की 'हैसियत', कहा- पार्टी में अध्यक्ष बना दिया और वो...