Nalanda Ward Councilor Arrested: बिहार का नालंदा इन दिनों अपने कारनामों के लिए काफी सुर्खियों में है. कुछ दिन पहले ही जुआ खेलते और शराब के साथ जेडीयू नेता व अस्थवां प्रखंड अध्यक्ष सीता राम प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था फिर भी जनप्रतिनिधि शराबबंदी का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं. अब सोहसराय थाना पुलिस ने मंगलवार की बीती रात बिहारशरीफ नगर निगम के वार्ड पार्षद विक्की कुमार सिंह समेत छह लोगों को गिफ्तार किया है.


गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने की कार्रवाई


बताया जाता है कि वार्ड नंबर छह के वर्तमान वार्ड पार्षद विक्की कुमार सिंह समेत सभी छह लोग शराब पार्टी के साथ-साथ जुआ खेल रहे थे, तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई से इलाके में तरह तरह की चर्चा हो रही है, क्योंकि जिस जनप्रतिनिधि पर स्थानीय लोगों ने विश्वास कर उन्हें जनता की सेवा के लिए जिताया वही नियम कानून का उल्लंघन करने में जुटे हैं.


मामले गिरफ्तार सभी लोगों को थाना लाया गया है. इनके पास से दस मोबाइल, तास के गद्दी, दो बोतल विदेशी शराब की बोतल और लगभग 16 हजार रुपये कैश बरामद किया गया है. इलाके में चर्चा है कि वार्ड पार्षद समेत दर्जनों लोग पिछले कई दिनों से शराब और जुआ खेलने का काम करते हैं. रात होने के बाद यह सभी लोग अवैध तरीके से पानी टंकी में बने रूम में आते हैं और शराब पार्टी करते हैं. 


मामले में थाना प्रभारी का क्या है कहना?


इस मामले में सोहसराय थाना प्रभारी राजमणि ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पिछले कई दिनों से यह सूचना मिल रही थी. वार्ड पार्षद समेत आधा दर्जन लोग पानी टंकी में बने रूम में जुआ और शराब पार्टी की जाती है, इसी सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है.


थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को देखकर सभी लोग भागने की कोशिश की, मगर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह सभी शराब पीते है और जुआ खेलते हैं सभी से पूछताछ की जा रही है. वार्ड पार्षद समेत पांच लोग बिहारशरीफ के रहने वाले हैं. वहीं एक युवक कटिहार जिले के रहने वाले है, पुलिस सभी को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.  


ये भी पढ़ेंः Bihar News: रोहतास में अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, एक की मौत, 4 लोग गंभीर रूप से घायल