नालंदा: दीपनगर थाना क्षेत्र के पावा गांव में एक महिला की उसके पड़ोसियों ने जानवर की तरह पिटाई कर दी. सड़क पर महिला गिरी हुई थी और कुछ लोग उसपर हमला कर रहे हैं. घटना बीते बुधवार (24 मई) की है. महिला की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. जांच करने के लिए गांव पहुंची. जख्मी महिला को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.


वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि एक महिला और पुरुष के द्वारा लाठी-रॉड से पिटाई की जा रही है. गांव के कुछ लोग वहां खड़े हैं. बाद में कुछ बीच-बचाव भी किया गया. जख्मी महिला की पहचान राजेश कुमार की पत्नी नीतू यादव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर यह मारपीट हुई है. कई वर्षों से दो गोतिया के बीच जमीन विवाद है. कई बार थाना स्तर और प्रखंड कार्यालय में जमीन से जुड़े अधिकारियों तक मामला गया लेकिन समाधान नहीं हुआ.


पीड़ित महिला ने क्या कहा?


घटना के संबंध में जख्मी महिला नीतू यादव ने बताया कि पड़ोसी मनीष कुमार घर में घुस गया और लाठी एवं लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इसके बाद घर से खींचकर सड़क पर लाकर पिटाई की. महिला ने यह भी कहा कि वह अपने हिस्से की जमीन पर मकान बनवा रही है जिसका विरोध मनीष कुमार और उसके परिवार वाले कर रहे हैं. जख्मी महिला ने यह भी आरोप लगाया कि थाना से कोई कार्रवाई नहीं होती है. ना तो थाना स्तर से और ना ही ब्लॉक स्तर से कोई इंसाफ मिला. उसने कहा कि वह अब न्याय के लिए एसपी से मिलेगी.


मामले की हो रही है जांच: पुलिस


इस मामले में दीपनगर थानाध्यक्ष सुनील जायसवाल ने बताया मारपीट की सूचना मिलने के बाद पुलिस को गांव भेजा गया था. जख्मी को गांव वालों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था. मामले की जांच की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. दोनों गोतिया है. महिला के द्वारा लिखित आवेदन मिलता है तो केस कर कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- Supaul News: सुपौल में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अपराध की साजिश रच रहे थे बदमाश, पिस्टल के साथ 2 गिरफ्तार