Nalanda News: 'जल्दी आइए मेरी हत्या होगी...', बेटी ने मरने से 10 मिनट पहले घर वालों को बताया
Woman Murder: संध्या कुमारी की शादी 6 महीने पहले ही धूमधाम से हुई थी. परिजनों ने बताया कि शादी के समय सोने की चेन नहीं दी गई थी, इसीलिए उसकी हत्या कर दी गई.
Nalanda Woman Murder: बिहार के नालंदा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां दीपनगर थाना इलाके के मेघी नगवां गांव में शुक्रवार को एक महिला की हत्या कर दी गई. मृतका की पहचान नगवां गांव निवासी प्रदीप कुमार की 20 वर्षीय पत्नी संध्या कुमारी के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को बरामद किया उसके बाद साहब को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है, इधर परिवार वालों में रो रोकर बुरा हाल है. इस हत्या का खुलसा मृतका संध्या के भाई ने किया है.
भाई ने बताया ससुराल के लोगों ने की हत्या
भाई ने बताया कि सोने की चेन के लिए ससुराल के लोगों ने मेरी बहन की फांसी लगाकर हत्या की है. भाई ने यह भी बताया कि बहन ने दस मिनट पहले कॉल कर बताया था कि सभी लोग मारपीट कर रहे हैं. उसने रो रोकर बताया कि जल्दी आइए नहीं तो मार डालेंगे फिर फोन कट गया. दोबारा फोन करने पर बहन कॉल रिसीव नहीं की तो पूरा परिवार बहन के घर पहुंचा. वहां बहन का शव बेड पर पड़ा हुआ था और घर पर कोई मौजूद नहीं था.
मृतका संध्या कुमारी के अस्थावां थाना इलाके के शेरपुर गांव निवासी धुरी पासवान के पुत्री थी. धुरी पासवान ने अपनी बेटी की शादी 6 महीने पहले धूमधाम से की थी. परिजनों ने बताया कि शादी के समय सोने की चेन नहीं दी गई थी, जिसको लेकर पति के साथ-साथ सास और गोतनी परेशान करती थी, फिलहाल घर से सभी लोग फरार हैं.
दीपनगर थाना प्रभारी ने क्या कहा?
वहीं दीपनगर थाना प्रभारी ने बताया कि महिला ने सुसाइट किया है. पति और पत्नी में विवाद होने के बाद घटना को अंजाम दिया गया है. मृतका संध्या के परिवार वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर हत्या का कारण स्पष्ट होगा. पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप देगी, महिला का पति दूसरे प्रदेश में रहकर काम करता है. वहीं इस मामले में डीएसपी नुरुलहक ने बताया कि एफएसएल की टीम भी जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः पटना में पप्पू यादव के खिलाफ FIR दर्ज, रेल रोकने के मामले में कार्रवाई