Nalanda News: दिल्ली से नालंदा में बजी फोन की घंटी- 'चंदन मर गया है...', शव पहुंचने के बाद परिजनों में मचा हड़कंप
Crime News: युवक दिल्ली में रहकर मजदूरी करता था. वह नालंदा के चंडी थाना इलाके के बड़ौना गांव का रहने वाला था. शव का बिहार शरीफ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया.
![Nalanda News: दिल्ली से नालंदा में बजी फोन की घंटी- 'चंदन मर गया है...', शव पहुंचने के बाद परिजनों में मचा हड़कंप Bihar Nalanda Youth Chandan was beaten to death in News Delhi Dead Body Reached in Village ann Nalanda News: दिल्ली से नालंदा में बजी फोन की घंटी- 'चंदन मर गया है...', शव पहुंचने के बाद परिजनों में मचा हड़कंप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/07/e433f3b88b52ec5afca9404879f686771688710214897169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नालंदा: बिहार के नालंदा के रहने वाले युवक की दिल्ली में पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. 22 वर्षीय युवक चंडी थाना इलाके के बड़ौना गांव का रहने वाला चंदन था. गुरुवार (6 जुलाई) की शाम शव पहुंचने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया. दिल्ली से गाड़ी बुक कर शव लेकर उसका दोस्त गांव पहुंचा. शव आने की सूचना परिजनों ने चंडी थाने की पुलिस को दी. रात में ही शव का बिहार शरीफ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया.
चंडी थाना की पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. युवक चंदन के पिता का बयान लिया गया है. परिजनों ने चंदन की हत्या का आरोप गांव के ही एक ठेकेदार पर लगाया है. हालांकि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. मृतक के पिता ने पुलिस को बताया है कि चंदन कई सालों से दिल्ली में काम करता था. वह दिल्ली में एक कबाड़ गोदाम में मजदूर था.
जून में ही घर आया था चंदन
घर वालों ने बताया कि 14 जून को चंदन के भाई की शादी थी. वह उस समय आया था. 17 जून को दिल्ली काम पर लौट गया था. इस बार चंदन को दिल्ली जाने से घर वाले रोक रहे थे. चंदन को घर में मन नहीं लगता था इसलिए दिल्ली जाने के लिए जबरदस्ती करता था. चंदन जिस गोदाम में काम करता था उस गोदाम में इसी गांव के कई और लोग भी काम करते हैं. चंदन के साथ हुई इस घटना की जानकारी उसके दोस्त ने ही दिल्ली से फोन कर बताया था.
दिल्ली पुलिस करेगी कार्रवाई
इस मामले में चंडी थाना प्रभारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि गुरुवार की शाम अचानक सूचना मिली की एक शव दिल्ली से लाया गया है. कहा गया कि दिल्ली में पीट-पीटकर जख्मी किया गया था. दिल्ली में इलाज कराया जा रहा था. बुधवार को इलाज के दौरान वहीं युवक की मौत हो गई. दिल्ली के संबंधित थाने को पेपर फॉरवर्ड किया जाएगा. पिता ने बयान दिया है कि बेटे की पीट-पीटकर हत्या की गई है. हत्या का आरोप ठेकेदार पर लगाया जा रहा है. मामला दिल्ली से जुड़ा हुआ है इसलिए दिल्ली पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी.
यह भी पढ़ें- OMG! रोहतास में जब घर से निकलने लगे सांप तो लोग गिनती करते रह गए, रेस्क्यू टीम के भी उड़े होशे, VIDEO
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)