पटना: नीतीश सरकार में पथ निर्माण मंत्री रहे बीजेपी नेता नंद किशोर यादव बिहार विधानसभा के अगले अध्यक्ष होंगे. पटनासाहिब विधानसभा सीट से भाजपा एमएलए नंद किशोर यादव को विधानसभा का स्पीकर बनाने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था, हालांकि अब सभी कयासों पर विराम लग गया है. दरअसल, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी को कैबिनेट में शामिल किया गया है, ऐसे में बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव को विधानसभा का नया स्पीकर बनाया गया है.
ऐसे में अब तक नीतीश की कैबिनेट में मंत्री रहे भाजपा नेता नंद किशोर यादव का रोल इस बार बदल गया है. अब वो सदन का संचालन करेंगे. बता दें कि इससे पहले एनडीए की जब भी सरकार रही है, उसमें स्पीकर हमेशा जेडीयू के हुए हैं. ऐसा पहली बार हुआ है कि स्पीकर बीजेपी के नेता को बनाया गया है. बता दें कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान की मौजूदगी में आज सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ ही दोनों नए उपमुख्यमंत्री और सभी मंत्रियों ने भी शपथ ले ली है.
बता दें कि 6 बार अपने गृह क्षेत्र पूर्वी पटना (बाद में पटनासाहिब) विधायक रहे बीजेपी नेता नंदकिशोर यादव ने छात्र जीवन में ही अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. आरएसएस के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में समाजिक जीवन की शुरूआत करने वाले नंदकिशोर यादव का राजनीतिक सफर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ने के बाद शुरू हुआ.
पटना नगर निगम का पार्षद चुने जाने से शुरू हुई उनकी राजनीतिक करियर आज इस मुकाम तक पहुंची है. उन्होंने न केवल भारतीय जनता पार्टी बल्कि इसके अनुषांगिक संगठनों के भी विभिन्न पदों का सफल निर्वहन करते हुए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष तक के पद की जिम्मेवारी उठायी है.
यह भी पढ़ें-
नीतीश के साथ ही बीजेपी विधायक रेणु देवी ने भी ली शपथ, जानें-बिहार की अगली संभावित डिप्टी CM के बारे में
नीतीश कुमार के बारे में कितना जानते हैं आप? पढ़ें बिहार के CM के बारे में सबकुछ