Nawada News: नवादा में मालगाड़ी से टकराई ऑटो, एक महिला की मौत, कई लोग घायल
Nawada Accident: नवादा में किऊल- गया रेलखंड पर एक मालगाड़ी ऑटो से टकरा गई, जिससे उसमें सवाल कई लोग घायल हो गए और एक महिला की मौत होग ई.
![Nawada News: नवादा में मालगाड़ी से टकराई ऑटो, एक महिला की मौत, कई लोग घायल Bihar Nawada Auto collided with goods train woman dead many injured ann Nawada News: नवादा में मालगाड़ी से टकराई ऑटो, एक महिला की मौत, कई लोग घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/21/274ffb958093c97cbb2b1a010707d0b51713688466832169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Woman Died In Nawada: बिहार के नवादा में रविवार (21 अप्रैल) को किऊल-गया रेलखंड पर चातर हॉल्ट के पास अवैध फाटक पर एक मालगाड़ी और ऑटो में टक्कर हो गई. टक्कर होते ही वहां लोगों की चीख पुकार मच गई. इस घटना में ऑटो सवार एक महिला की मौत हो गई और कई महिला-पुरूष जख्मी हो गए. इनमें सात घायलों की हालत चिंताजनक बताई गई है. अन्य को मामूली चोटें आई हैं.
ऑटो सवार एक महिला की मौत
घटना के बाद सभी को सदर अस्पताल नवादा में प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया. गंभीर रूप से घायल सात लोगों को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. मृतका की पहचान ब्यूटी कुमारी के रूप में हुई है. वह जिले के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के सिरसा गांव निवासी शंकर कुमार की पत्नी थी. दुर्घटना में ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
ककोलत जलप्रपात स्नान के लिए गए थे लोग
बताया जाता है कि हिसुआ थाना क्षेत्र के अरियन गांव के मुरारी कुमारी की 18 अप्रैल को शादी हुई थी. इस अवसर पर कई रिश्तेदार घर में जुटे हुए थे. रविवार की सुबह परिवार के लगभग 15 सदस्य ऑटो से ककोलत जलप्रपात स्नान करने गए हुए थे. वहां से दोपहर में सभी वापस अरियन गांव लौट रहे थे. रास्ते में चातर के पास अवैध रेलवे फाटक को पार करने के दौरान गया से किऊल की तरफ जा रही मालगाड़ी से ऑटो टक्कर हो गई.
गंभीर रूप से घयाल लोग पीएमसीएच रेफर
घायलों में मृतका का चार वर्षीय पुत्र पीहू कुमार, आदित्य सिंह के पुत्र चुन्नू सिंह, निरंजन सिंह की पुत्री ज्योति कुमारी, राकेश कुमार की पत्नी मनीता देवी, राकेश कुमार का चार वर्षीय बेटा अनन्या कुमार, चुन्नू सिंह की 15 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी, राकेश सिंह का सात वर्षीय पुत्र रिशु राज शामिल है. लोगों की मदद से घायलों का सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया.
ये भी पढेंः Patna News: पटना में डांस प्रोग्राम का लुत्फ उठा रहा था युवक, बदमाशों ने मार दी गोली
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)