Ashok Mahato Marriage: बिहार के कुख्यात बाहुबली अशोक महतो ने दिल्ली की एक लड़की से शादी कर ली है. एबीपी न्यूज़ ने सोमवार (18 मार्च) को बताया था कि अशोक महतो मंगलवार को शादी करेंगे. इन सबके पीछे वजह एक ही है 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ना. अशोक महतो की शादी के साथ ही एबीपी न्यूज़ की खबर पर मुहर भी लग गई है.
55 साल में अशोक महतो ने की शादी
अशोक महतो की उम्र करीब 55 साल है. शादी करने के लिए अशोक महतो का काफिला 50 गाड़ियों के साथ निकला. मंगलवार की रात शादी कर ली. मां जगदंबा स्थान के मंदिर में विवाह हुआ. शादी में चाहने वाले और समर्थक शामिल हुए. अशोक महतो ने जिससे शादी की है उसका नाम कुमारी अनिता है.
मुंगेर लोकसभा सीट पर है नजर
दरअसल, एनडीए में बिहार की 40 लोकसभा सीटों के बंटवारे के बाद सूबे की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. बिहार की हॉट सीटों पर चर्चाएं शुरू हो गई हैं. ऐसे में कई सीटों पर दावेदारी को लेकर चेहरे सामने आने लगे हैं. इनमें मुंगेर लोकसभा सीट की भी चर्चा है. अभी इस सीट से जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सांसद हैं. अब अशोक महतो ने इस सीट पर दावा ठोका है. पत्नी चुनाव मैदान में होगी.
नवादा के पकरीबरावां के रहने वाले अशोक महतो की आपराधिक इतिहास रहा है. 46 वर्षीय पत्नी कुमारी अनिता आरके पुरम दिल्ली की रहने वाली है. मंगलवार को पटना जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र के करौटा में मां जगदंबा स्थान मंदिर में शादी हुई. देर रात अशोक महतो ने सात फेरे लिए. इस तरह 55 साल की उम्र में अशोक महतो ने अपना जीवन साथी चुन लिया है.
बता दें कि इससे पहले अशोक महतो ने एबीपी न्यूज़ से कहा था कि चुनाव लड़ने के लिए पहले विकल्प के तौर पर पत्नी होगी. दूसरा विकल्प भतीजा होगा. यह भी कहा है कि लालू यादव जब नाम का एलान कर देंगे तब बाकी चीजों की जानकारी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- 'शादी करेंगे... कल करेंगे', चुनाव लड़ने के लिए अशोक महतो ने किया विवाह का एलान, रहा है आपराधिक इतिहास