नवादा: बिहार के नवादा (Nawada) में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि रेल अधीक्षक से 50 लाख की रंगदारी मांग दी गई है. मामला नवादा के तिलैया जंक्शन (Tilaiya Junction) से जुड़ा है. यहां सूचना पट पर बदमाशों ने धमकी भरा पोस्टर चिपका के रेल अधीक्षक से 50 लाख की रंगदारी मांगी है. नहीं देने पर बड़ा बाबू और गेट मैन को गोली मारने की धमकी दी गई है. मंगलवार (28 मार्च) को पोस्टर चिपकाया गया था और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.


नवादा के तिलैया जंक्शन की सूचना पट पर बदमाशों की ओर से जो धमकी भरा पोस्टर चिपकाया गया है. इसमें बदमाशों ने लिखा है- "सेवा में श्रीमान रेल अधीक्षक महोदय गया से सविनय निवेदन है कि 50 लाख रुपये हमें चाहिए, नहीं तो बड़ा बाबू और गेट मैन को गोली मार दी जाएगी." इसके साथ ही एक बार फिर से धमकाते हुए लिखा है- "अगर जिंदगी चाहिए तो पैसा तिलैया नदी पुल के पास पहुंचा देना." पोस्टर लगाने वाले ने अपना नाम मखन दादा बताया है. 


जांच में जुटी पुलिस


इस मामले की जानकारी रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों और नरहट थाने को दी गई है. पुलिस ने रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कर आरोपी मखन दादा की पतासाजी में जुट गई है. फिलहाल, इस पोस्टर से रेलवे के अफसर दहशत में है. वहीं, इस घटना के संबंध में स्टेशन मास्टर ने बताया कि मामले की सूचना जीआरपी और आरपीएफ को दी गई है. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों और नरहट थाने को भी इस धमकी भरे पोस्टर की जानकारी दे दी गई है. फिलहाल, मामले की छानबीन की जा रही है. 


रेलवे कैंपस में दहशत


धमकी भरे पोस्टर के बाद रेलवे कैंपस में पूरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है. इस तरह का धमकी भरा पोस्टर मिलने के बाद रेलवे के कर्मचारी व अधिकारियों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. हालांकि, पुलिस की ओर से इस मामले की जांच की जा रही है. 


सीसीटीवी फुटेज भी खाली


हालांकि, बड़ा सावला ये भी है कि बदमाश किस तरह से रेलवे के जमीन पर आकर पोस्टर चिपकाते हैं और फिर आराम से चले जाते हैं. इस दौरान किसी भी अधिकारी को इसकी भनक तक नहीं लगी. सबसे खास बात ये है कि रेलवे परिषद के सीसीटीवी फुटेज में भी कहीं पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है. लिहाजा, सभी की जुबान पर एक ही बात है कि इस तरह का धमकी देने वाला कौन है और कहां से आकर धमकी दिया है, जिसका कोई पता नहीं चल पा रहा है.


ये भी पढ़ेः Adipurush Film Controversy: सैफ अली खान और कृति सेनन सहित 10 के खिलाफ कोर्ट का नोटिस, जानें पूरा मामला