Nawada Fire: नवादा की 'आग' से 'गर्म' हुई राजनीति, 10 लोग गिरफ्तार, क्या है घटना का कारण? | बड़ी बातें
Nawada Fire News: नवादा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादलित टोले में हुई घटना के बाद बड़ी संख्या में जिला प्रशासन और पुलिस की टीम इलाके में कैंप कर रही है. समझिए पूरी घटना.
Nawada Fire: नवादा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर में बुधवार (18 सितंबर) की शाम दबंगों ने कई घरों में आग लगा दी. दावा किया जा रहा है कि 80 के आसपास घर हैं जिसे आग के हवाले किया गया है. सूचना के बाद पुलिस और वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे. स्थिति को नियंत्रित किया. हालांकि महादलित टोले में हुई इस घटना के बाद प्रदेश की राजनीति भी गर्म हो गई है. सवाल है कि घटना के पीछे का कारण क्या है? रिपोर्ट में पढ़िए 10 बड़ी बातें.
1) सबसे पहले यह जान लें कि जहां यह घटना हुई है वह महादलित टोला है. यहां लोग बीते 10-12 वर्षों से अवैध तरीके से कब्जा करके रह रहे हैं.
2) महादलित टोले के 48 लोगों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन नहीं दी गई थी. 12 जुलाई 2024 को मुफस्सिल थाने में लोगों ने आवेदन दिया था. आवेदन देते हुए कहा था कि दबंग आते हैं और इलाके में गोलीबारी भी की जाती है.
3) टोले में रहने वाले गौतम कुमार का कहना है कि 1995 से पूर्वज इस जमीन पर खेती करते आए हैं. बीते लगभग 10-12 वर्षों से इस जमीन पर 80 से 85 घर बनाकर लोग रह रहे हैं. इस संबंध में दबंगों पर नवंबर 2023 में उन्होंने सिविल कोर्ट में परिवाद भी दायर किया था.
4) ऐसे में यह साफ हो गया है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर में हुई इस घटना के पीछे भूमि विवाद ही कारण है. हालांकि पुलिस की जांच और आगे गिरफ्तार हुए लोगों से पूछताछ के बाद बाकी जानकारी सामने आएगी.
5) नवादा के डीएम आशुतोष कुमार वर्मा ने बताया कि अभी तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया. ग्रामीणों के बयान के आधार पर और लोगों की शिनाख्त की जा रही है. फिलहाल बड़ी संख्या में जिला प्रशासन और पुलिस की टीम इलाके में कैंप कर रही है.
6) नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने कहा कि इस मामले में जो लोग दोषी हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. घटना की जानकारी मिलते ही 15 मिनट के अंदर पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. 10 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है.
7) इस पूरे मामले में राजनीति शुरू हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नवादा में हुई इस घटना पर सरकार को घेरा है. तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, "महा जंगलराज! महा दानवराज! महा राक्षसराज! नवादा में दलितों के 100 से अधिक घरों में लगाई आग. नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के राज में बिहार में आग ही आग. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेफिक्र, NDA के सहयोगी दल बेखबर! गरीब जले-मरे इन्हें क्या? दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा."
8) नवादा की घटना पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया भूमि विवाद का मामला लगता है. घटना के 20 मिनट बाद ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. सामाजिक समरसता बिगड़ने के किसी भी प्रयास को सरकार सफल नहीं होने देगी.
9) बीजेपी नेता और मंत्री जनक राम ने कहा कि यह महागठबंधन की साजिश है. जिस तरह तेजस्वी यादव के माता-पिता के शासनकाल में समाज के अंदर नफरत फैलाई गई, अगड़ी-पिछड़ी जाति की लड़ाई की गई, एक बार फिर उसी को हवा देने की कोशिश हो रही है. दलितों को निशाना बनाया जा रहा है. दलितों का घर जलाकर उनमें दहशत फैलाई जा रही है, लेकिन किसी को डरने की जरूरत नहीं है. बिहार में नीतीश कुमार की सुशासन वाली सरकार है. जो भी दोषी है उस पर तुरंत एक्शन होगा.
10) कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने सरकार से इस्तीफा मांगा है. उन्होंने कहा कि बिहार में लॉ एंड आर्डर खत्म है. सरकार का इकबाल समाप्त हो चुका है. इस सरकार को एक मिनट भी रहने का अधिकार नहीं है. 80 परिवार के घरों को जला दिया गया. यह दलित के ऊपर नहीं बल्कि बाबा भीमराव आंबेडकर के संविधान के ऊपर प्रहार है.
यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: 'नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के राज में बिहार में आग ही आग', नवादा की घटना पर भड़के तेजस्वी यादव