IPS Vikas Vaibhav On IPS Government Jobs: बिहार में सरकारी नौकरी एक बड़ा राजनीतिक और सामाजिक मुद्दा है. सरकारी नौकरी को लेकर आए दिन विपक्ष के लोग सरकार को घेरते भी रहते हैं. अब नवादा में आईपीएस विकास वैभव ने सरकारी नौकरी को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने युवाओं को ये समझाने की कोशिश की है कि सरकारी नौकरी के भरोसे न बैठे अपना खुद का कारोबार करें, उससे समाज और देश को ज्यादा फायदा होगा.
नौकरी के मुद्दे पर क्या बोले विकास वैभव?
उनका कहना है कि हम मानते हैं कि रोजगार उपलब्ध कराने में सरकार की बहुत बड़ी भूमिका है. इसमें कोई संदेह नहीं है, लेकिन जहां तक सरकारी नौकरी की बात है कोई सरकार आ जाए, किसी पार्टी की सरकार आ जाए, बहुत प्रयास कर ले, सारी वैकेंसी से भर दे तब भी हम सिर्फ एक प्रतिशत या उससे कुछ अधिक जनसंख्या को ही सरकारी नौकरी दे सकते हैं. यही सच्चाई है.
उन्होंने आगे कहा कि अगर हम चाहते हैं कि बिहार में बेरोजगारी की समस्या दूर हो. केवल सरकारी नौकरी पर हमारे युवा आश्रित नहीं हो सकते, यह बात हमारे युवाओं को समझनी होगी. सरकारी नौकरी जब हम करते हैं तो हम अपना और अपने परिवार का कल्याण सुनिश्चित कर पाते हैं, लेकिन अगर हम कोई उद्योग लगाते हैं, कोई व्यवसाय करते हैं तो अपने साथ-साथ अन्य लोगों को भी रोजगार दे पाते हैं.
'उद्यमिता की क्रांति से होगा आर्थिक विकास'
इस प्रकार का प्रयास अगर हमारे युवा करें सही मार्गदर्शन दें. एक उद्यमिता की क्रांति के माध्यम से आर्थिक विकास, जिससे बिहार में हर व्यक्ति को रोजगार दे सके यह संभव हो सके. इसी उद्देश्य के साथ बिहार में युवाओं के बीच में विशेष रूप से जा कर इस बात को रखते हैं.
आईपीएस विकास वैभव ने कहा कि अभियान के माध्यम से और ऐसे कई लोगों को हम लोगों ने जोड़ा है, जो हमारे युवाओं को मार्गदर्शन दे सके उनके माध्यम से विद्यालय में कॉलेज में हमारे साथ जो लोग जुड़े हैं, उनके समूहों में नियमित तौर पर वर्चुअल माध्यम से भी और ओपन मीटिंग से भी हम लोग इसका प्रयास कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Jamui Kidnapping: जमुई में बदमाशों का हथियार बना 'हनी ट्रैप', व्यवसायी अपहरण कांड में पुलिस के बड़े खुलासे