नवादा: एक शख्स ने फेसबुक पर लाइव आकर न सिर्फ अपनी जान दे दी बल्कि उसने कई लोगों पर गंभीर आरोप भी लगाए. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो में दिखने वाला शख्स (उम्र करीब 35 वर्ष) नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला था. वीडियो सामने आने के बाद बीते मंगलवार को एबीपी न्यूज़ ने आरोपित पत्नी और अन्य लोगों से बात की जिसके बाद महिला ने भी चौंकाने वाले खुलासे किए. पत्नी ने कहा कि मरने से पहले उसके पति ने उसे बदनाम कर दिया.


शख्स ने बिहार के जमुई में कुछ दिनों पहले आत्महत्या की थी. उसने लाइव में कहा कि उसकी पत्नी का कई लोगों से अवैध संबंध है. यह बताकर सल्फास की पांच गोली उसने खा ली. ट्रक में ही आत्महत्या कर जान दे दी. मरने से पहले फेसबुक पर वह लाइव आया था. घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. वीडियो बीते सोमवार से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


पत्नी के अलावा मुखिया पर भी आरोप


ट्रक ड्राइवर ने फेसबुक लाइव में कहा कि उसकी पत्नी का अवैध संबंध एक मुखिया से है. उसने लाइव में नाम भी बताया. मुखिया के अलावा चार लोगों को मौत का जिम्मेदार बताया. उसने कहा कि उसकी बहन के साथ भी लोग गलत कर रहे थे. वह बर्दाश्त नहीं कर पाया और सभी आरोपियों को सजा दिलाने के उद्देश्य से उसने फेसबुक पर लाइव आकर यह बात कह रहा है. 


बता दें कि रविवार (25 दिसंबर 2022) की रात जमुई के श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में खड़े ओवरलोडिंग में पकड़ाए ट्रक चालक ने यह काम किया है. जब तक अन्य ट्रक के चालक या खलासी की नजर पड़ती तब तक उसकी स्थिति गंभीर हो चुकी थी. अस्पताल ले जाने के क्रम में चालक की मौत हो गई. जमुई नगर थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है. परिवार या और किसी तरफ से कोई केस नहीं है.


पत्नी ने क्या कहा?


इस पूरे मामले में पत्नी ने कहा कि पति ने जो भी आरोप लगाया है वह बेबुनियाद है. कहा कि पति की दिमागी हालत ठीक नहीं थी, इसलिए उन्होंने ऐसी बात कह दी है. मरने से पहले बदनाम कर दिया है. वहीं मुखिया ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि वह एक जनप्रतिनिधि हैं. उनकी छवि इस वीडियो से खराब हो रही है. कहा कि वह जनता दल यूनाइटेड के सदस्य हैं. फिलहाल कोई पद पर नहीं हैं.


यह भी पढ़ें- Nitish Kumar Reaction: नमामि गंगे के कार्यक्रम में कोलकाता क्यों नहीं जा रहे नीतीश? BJP को दिया ये जवाब