Nawada JDU Leader Arrested: नवादा में जेडीयू नेता समेत 3 गिरफ्तार, पुलिस को जिंदा बम के साथ हथियार भी मिले
Nawada News: गिरफ्तार तीनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. नरहट थाना प्रभारी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. नरहट थाने में मंजूर आलम के खिलाफ आधा दर्जन मामले दर्ज हैं.
नवादा: बिहार के नवादा में पुलिस ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष और पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता मंजूर आलम (Manzoor Alam) समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मंजूर आलम के घर से चार जिंदा बम, सात कट्टा, एक पिस्टल, एक राइफल समेत जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. हालांकि पुलिस इस पर कुछ भी कहने से बच रही है. इस मामले में सोमवार (24 अप्रैल) को नरहट थाना प्रभारी सरफराज इमाम ने बताया कि गिरफ्तारी हुई. विशेष पूछताछ के बाद वरीय अधिकारी इसके बारे में जानकारी देंगे.
पुलिस ने मंजूर आलम के अलावा उसके बेटे और भतीजे को पकड़ा है. नवादा एसपी की देखरेख में कार्रवाई की गई है. रविवार (23 अप्रैल) की रात नवादा जिले के नरहट प्रखंड के नरहट बाजार के रहने वाले मंजूर आलम के घर पुलिस ने छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान ही भारी मात्रा में हथियार और बम बरामद किए गए हैं. तीनों से विशेष पूछताछ की जा रही है.
मंजूर आलम का आपराधिक इतिहास
मंजूर आलम का आपराधिक इतिहास है. नरहट थाने में आधा दर्जन के करीब मामला दर्ज है. इसके अलावा मंजूर आलम के बेटे और भतीजे के विरुद्ध पूर्व में भी नरहट थाने में पुलिस के रजिस्टर में इनका नाम है. मंजूर आलम को जेडीयू से नरहट प्रखंड का प्रखंड अध्यक्ष भी बनाया गया था. बेहतर काम करने का इनाम भी मंजूर आलम को मिला था और फिर उन्हें प्रदेश महासचिव के पद पर बैठाया गया था. फिलहाल मंजूर आलम पार्टी के किसी पद पर नहीं है, लेकिन वह जनता दल यूनाइटेड का सक्रिय कार्यकर्ता है.
सवाल खड़े हो रहे हैं कि इतने हथियार और बम मंजूर आलम के पास कहां से आए? मंजूर आलम ने किस लिए अपने घर में छुपा कर रखा था और आगे का प्लान क्या था? इस मामले में नरहट थाना प्रभारी ने गिरफ्तारी की पुष्टि तो कर दी है लेकिन विशेष जानकारी शाम तक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जा सकती है.
यह भी पढ़ें- Patna News: बिहटा में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, गिरफ्तार शराबी को लोगों ने छुड़ाया, छापेमारी करने गई थी पुलिस