Nawada News: फुलवरिया डैम के सौंदर्य को देख मोहित हुए मंत्री प्रेम कुमार, बोले- 'पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित'
Fulwaria Dam: मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि फुलवरिया डैम को पर्यटन स्थल बनाने के लिए पर्यटन विभाग के एमडी को कॉल कर आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है. जल्द ही इस डैम को भी विकसित किया जाएगा.
Minister Prem Kumar On Fulwaria Dam: सूबे के पर्यावरण वन एवं जलवायु मंत्री सह नवादा जिला प्रभारी डॉ. प्रेम कुमार रविवार (14 जुलाई) को नवादा पहुंचे, जहां उन्होंने हरदिया पंचायत अंतर्गत फुलवरिया डैम का निरीक्षण किया. फुलवरिया डैम के प्राकृतिक सौंदर्य को देख वो मोहित हो गए और कहा कि जल्द ही पर्यटन विभाग द्वारा ककोलत जल प्रपात एवं झारखण्ड के तिलैया डैम की तर्ज पर फुलवरिया डैम को भी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा.
मंत्री प्रेम कुमार ने की डैम की तारीफ
जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि रजौली स्थित फुलवरिया डैम प्राकृतिक गोद में बसा हुआ है. डैम के दोनों ओर पहाड़ एवं घना जंगल है. डैम के पास मात्र खड़े रहने से शीतल हवाएं मन को मोह लेती है. इस डैम को पर्यटन स्थल बनाने को लेकर पर्यटन विभाग के एमडी को कॉल कर आवश्यक कदम उठाने को निर्देशित किया है.
मंत्री प्रेम कुमार ने ये भी बताया कि डीएफओ एवं डीडीसी को पर्यटन स्थल बनाने से सम्बंधित विषयों को जिलाधिकारी को सुपुर्द करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही फुलवरिया डैम में फ्लोटिंग सोलर प्लांट लगने वाला है, जिससे रजौली वासियों को बिजली को लेकर काफी सुविधा मिलेगी.
इस मौके पर डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा, डीएफओ संजीव रंजन, एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष, एसडीपीओ गुलशन कुमार, बीजेपी जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, रजौली मंडल अध्यक्ष गौरव शांडिल्य गगन, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार चन्द्रवंशी, विमल राजवंशी, रंजन कुमार बब्लू आदि मौजूद रहे.
बिहार सरकार कर रही पर्यटन स्थलों को विकसित
बता दें कि बिहार सरकार प्रदेश में पर्यटन स्थलों की खोज कर उन्हें विकसीत करने के लिए कटिबद्ध है. सीएम नीतीश कुमार का कहना है कि सूबे में जो भी टूरिस्ट स्थल हैं, उन्हें जल्द से जल्द विसकिस कर अपनी धरोहरों को भी बचाया जा सकता है. इससे बिहार में आय के स्रोत बी बढ़ेगें. इस दिशा में सरकार काम भी कर रही है. बिहार में जो भी डैम और जल प्रपात हैं उसे अच्छी तरह विकसित कर उसे धूमने लायक जगह बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः इंसानियत की मिसाल इमाम हुसैन की याद में आरा में निकला मातमी जुलूस, जानें क्यों मनाते हैं मुहरर्म?