Nawada crime: नवादा में छज्जा गिरने से व्यक्ति की मौत मामले में आया नया मोड़, परिजनों ने किया सड़क पर बवाल
Crime In Nawada: नवादा में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई और लाश को मलबे के नीचे रख दिया गया. इस साजिश का का पता चलने के बाद तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.
Nawada Man Murder: नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के गांधी टोला के पास पुराने सिनेमाघर सविता चित्र मंदिर का छज्जा गिरने के बाद मलबे में अधेड़ की दबकर मौत हो गई थी. अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. मृतक वासुदेव विश्वकर्मा की पत्नी कंचन देवी ने रविवार (19 मई) को हिसुआ थाना में तीन लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें बरेव निवासी सुनील सिंह, उसकी पत्नी और नगर के मंगर बिगहा निवासी ठेकेदार युगल किशोर प्रसाद को नामजद आरोपी बनाया गया है.
हत्या की रची गई थी साजिश
हिसुआ थाना को दिए आवेदन में मृतक की पत्नी ने कहा कि सुनील सिंह व उसकी पत्नी घर आकर मेरे पति को बुलाकर साथ ले गए. दिन में तकरीबन 4:30 बजे ठेकेदार युगल किशोर प्रसाद ने फोन कर बताया कि पति को चोट लग गई है. जिसके बाद परिवार के लोग वहां पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा कि पति की हत्या कर दी गई है और शव को मलबे से ढक दिया गया है.
प्रशासन की ओर से मंगाई गई जेसीबी के सहारे मलबे को हटाया गया. मलबा हटाने के बाद पति के शव को बाहर निकाला जा सका. घटनास्थल से सुनील सिंह, उसकी पत्नी और ठेकेदार युगल किशोर प्रसाद वहां से फरार थे. मृतक की पत्नी कंचन देवी का कहना है कि षड्यंत्र के तहत पति की हत्या की गई है.
गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन
वासुदेव विश्वकर्मा की मौत के बाद परिजनों और उनके शुभचिंतकों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. सिविल कोर्ट के समीप मुख्य पथ को जाम कर गिरफ्तारी की मांग की गई. इसके बाद लोगों ने एसपी आवास पहुंच कर प्रदर्शन किया और अविलंब आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.
बाद में पुलिस की हस्तक्षेप पर प्रदर्शन खत्म हुआ. पुलिस ने मामले में उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. इधर, हिसुआ थाना की पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है.