Nawada Crime: नवादा में दहेज की बलि वेदी पर चढ़ी विवाहिता, पुलिस ने नदी से किया शव बरामद
Nawada Crime: नवादा में एक महिला को दहेज की खातिर मौत के घाट उतार दिया गया. परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने बेटी की हत्या कर शव को नदी में फेंका है.
![Nawada Crime: नवादा में दहेज की बलि वेदी पर चढ़ी विवाहिता, पुलिस ने नदी से किया शव बरामद Bihar nawada Police recovered dead body of married woman from river ann Nawada Crime: नवादा में दहेज की बलि वेदी पर चढ़ी विवाहिता, पुलिस ने नदी से किया शव बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/26/1d5a004b86ddb95e5910a894043fc54f1698299654921169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nawada Crime: नवादा में एक दहेज लोभी ससुराल वालों ने बहू की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया है. इस घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना जिले के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के मिल्की बेलरी गांव की बतायी जा रही है, जहां दहेजलोभियों ने दहेज में मांगी गई रकम नहीं पूरी करने पर विवाहिता की हत्या कर शव को गया जिले के खिजरसराय स्थित फल्गु नदी में फेंक दिया.
एक साल पहले 2023 में हुई थी शादी
शव की पहचान सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के मिल्की बेलदरी गांव निवासी मिथिलेश चौहान के पुत्र बादल कुमार की पत्नी प्रियंका कुमारी के रूप में की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका के परिजनों की माने तो उनकी बेटी प्रियंका की शादी वर्ष 2023 में सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के मिल्की बेलदरी गांव निवासी मिथिलेश चौहान के पुत्र बादल कुमार के साथ हुई थी. शादी के दो-तीन माह के बाद ही दहेज को लेकर लड़की को प्रताड़ित किया जाने लगा.
लड़की के पिता कादिरगंज थाना क्षेत्र के मुबारकपुर सहजपुरा गांव के निवासी मुन्ना चौहान ने बताया कि दहेज लोभियों की मांग कम नहीं हो रही थी. 5 लाख रुपये की डिमांड की जा रही थी. डिमांड नहीं पूरी करने पर अंत में ससुरालजनों द्वारा लड़की की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया. मृतका प्रियंका की एक 4 माह की लड़की भी है.
पिता ने ससुराल वालों पर लगाया आरोप
ये पूरी घटना शनिवार की देर रात की बताई जाती है. मृतका के पिता मुन्ना चौहान ने उसके पति, ससुर और सास सहित परिवार के अन्य सदस्यों पर प्रियंका की हत्या का आरोप लगाया है. सीतामढ़ी थानाध्यक्ष रश्मि कुमारी ने बताया कि आरोपी लड़के की बहन को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है. लड़की के पिता मुन्ना चौहान ने ससुरालवालों के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: EOU ने CBI को हैंडओवर किए नीट पेपर लीक मामले के कागजात, अब सीबीआई करेगी पूरे कांड की जांच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)