Woman Delivery On Road: नवादा में मंगलवार (15 अक्टूबर) को एक महिला प्रसव पीड़ा से बीच सड़क पर ही छटपटाने लगी. इसी बीच वहां से गुजर रही एक निजी क्लीनिक की नर्स ने उसे प्रसव कराया. महिला ने एक पुत्र को जन्म दिया. दरअसल महिला काफी देर से सड़क पर छटपटा रही थी, लेकिन वहां पर जमी भीड़ तमाशबीन रही और कोई भी उसकी मदद को आगे नहीं आया. हालांकि वहां से गुजर रही एक प्राइवेट नर्स रिंकू कुमारी देवी बनकर आई और उस महिला की मदद की.


बस स्टैंड के पास प्रसव पीड़ा से तड़पने लगी 


नर्स के आग्रह पर एक महिला मदद के लिए आगे बढ़ी. इसी दौरान एक पुरूष ने डायल 112 की पुलिस टीम बुलाया फिर 112 की टीम ने वहां से प्रसूता को सदर अस्पताल पहुंचाया. यह पूरा वाक्या नवादा-जमुई पथ पर शहर के रेलवे गुमटी के समीप घटी. दरअसल, कौआकोल के लौहसिंहानी भलुआही गांव निवासी अजय कुमार की गर्भवती पत्नी खुशबू देवी अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों के साथ धनबाद से आ रही थी. पति धनबाद में ही काम करते हैं. महिला बस से नवादा उतरी और कौआकोल जाने के लिए तीन नंबर बस स्टैंड की तरफ जा रही थी, तभी रेलवे गुमटी से थोड़ी दूर आगे बढ़ते ही वह प्रसव पीड़ा से तड़पने लगी.


दर्द के मारे वह बीच सड़क पर ही छटपटाने लगी. इस दौरान लोगों की भीड़ जुट गई, लेकिन किसी ने मदद के लिए कदम नहीं बढ़ाया. तभी वहां से गुजर रही एक प्राइवेट अस्पताल की नर्स भीड़ देखकर ठहर गई. नर्स ने देखा कि महिला प्रसव पीड़ा से सड़क पर छटपटा रही है तो वह तत्काल मदद में जुट गई. जांच में देखा कि बच्चा जननांग से आधा बाहर आ चुका है. कुछ महिलाओं को आग्रह कर घेरा लगवाया और प्रसव कराया. तभी एक व्यक्ति ने डायल 112 को सूचित कर दिया.


जानकारी मिलते ही चंद मिनटों में डायल 112 की टीम वहां पहुंच गई. इसके बाद महिला को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. महिला के अस्पताल पहुंचते ही स्वास्थ्यकर्मी भी हरकत में आ गए और इलाज में जुट गए. जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित बताए गए हैं. इस पूरे प्रकरण में डायल 112 की पुलिस टीम की भूमिका भी काफी सराहनीय रही. सूचना मिलने के चंद मिनटों में ही एएसआई मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम वहां पहुंची. तत्काल प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को सदर अस्पताल पहुंचाया.


डायल 112 की पुलिस टीम ने पहुंचाया अस्पताल


प्राइवेट अस्पताल की नर्स रिंकू कुमारी ने बताया कि अस्पताल से ड्यूटी कर घर लौट रही थी, तभी भीड़ पर नजर पड़ी. देखा कि प्रसव पीड़ा से एक महिला तड़प रही है और लोग तमाशबीन बनी है. महिला को जरुरी सहयोग प्रदान कर प्रसव कराया. जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं. वहीं सहयोग करने वाले व्यक्ति ने बताया कि ई-रिक्शा से पोती को लेकर घर जा रहे थे. तभी देखा कि महिला सड़क पर छटपटा रही है. नर्स मैडम के सहयोग से उस महिला को अस्पताल पहुंचाया. 


डायल 112 के एएसआई मनोज कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि रेलवे गुमटी के पास एक महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही है. तत्काल टीम के साथ वहां पहुंचे और महिला को लाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, महिला ने बच्चे को जन्म दिया. दोनों स्वस्थ्य हैं.


ये भी पढ़ेंः Bihar Bypoll 2024: बिहार उपचुनाव में BJP-JDU के तालमेल पर क्या बोले विजय चौधरी? बयान से सियासी हलचल हुई तेज