नवादा: रजौली थाना क्षेत्र की धनार्जय नदी से गुरुवार की शाम अचानक आए पानी की तेज धार में दस लोग बह गए. घटना चितरकोली गांव की है. ट्रैक्टर पर सवार होकर डीजे के साथ लोग दाह संस्कार के लिए आ थे. 80 साल के बुजुर्ग के शव को चिता पर रख दिया गया था. इस दौरान पानी का तेज बहाव आ गया जिसके चलते शव बह गया. हालांकि स्थानीय तैराकों द्वारा सभी दस लोगों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया. वहीं डीजे पानी में बह गया.
घटना के दौरान अफरा-तफरी मच गई. कुछ देर तक पानी के बीच लोग फंसे रहे. बताया जा रहा है कि चितरकोली गांव निवासी कृष्णा सिंह के 80 वर्षीय पिता अर्जुन सिंह का निधन हो गया था. परिजन डीजे बजाकर नाचते गाते शव का अंतिम संस्कार के लिए धनार्जय नदी ले गए थे. शव को अभी चिता पर रखा ही था तभी नदी में अचानक बाढ़ आ गई जिससे दाह संस्कार में शामिल 10 लोग पानी की तेज धार में बहने लगे.
यह भी पढ़ें- Bihar News: मोबाइल चोर को यात्रियों ने ट्रेन से लटकाए रखा, फिर खिड़की से अंदर खींच कर दी सजा, LIVE VIDEO
शाम चार बजे के आसपास की घटना
इधर, अफरातफरी के बाद स्थानीय तैराकों द्वारा सभी को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला गया. अगर समय पर स्थानीय तैराक रेस्क्यू नहीं करते तो आज एक बड़ी घटना हो सकती थी. फिलहाल सभी लोग सुरक्षित हैं. घटना गुरुवार शाम करीब चार बजे के आसपास की है.
बता दें कि एक महीना पूर्व भी कुछ इसी तरह की घटना हुई थी. रजौली अनुमंडल क्षेत्र के ककोलत जलप्रपात में अचानक जलस्तर में वृद्धि हो गई थी. यहां पिकनिक मनाने आए काफी लोग पानी के बीच फंस गए थे. किसी तरह सबको रेस्क्यू किया गया तब जाकर उनकी जान बच सकी थी. पिकनिक के साथ स्नान करने लोग पहुंचे थे. यहां बारिश के मौसम में भी अक्सर जलस्तर में वृद्धि हो जाती है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: चिराग पासवान गुट का LJP नेता निकला बड़ा शातिर, नालंदा से गिरफ्तारी के बाद हुआ बड़ा खुलासा