Bihar Crime: बिहार में दामाद ने ससुर को किया अगवा, मामला जान कर रह जाएंगे हैरान
Nawada Crime: अपहरण की ये घटना उस समय हुई, जब अपहरणकर्ता के ससुर मंदिर में पूजा कर रहे थे. इसी दौरान दामाद ने अन्य लोगों के साथ मिलकर जबरदस्ती ससुर को उठा लिया.

Nawada Man Kidnapped: बिहार के नवादा से शनिवार को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां स्टेशन रोड से एक दामाद ने अपने ससुर को दिनदहाड़े मंदिर से अगवा कर लिया. पीड़ित परिवार ने बताया कि उनकी बेटी के पति उदय साहू ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर संजीत कुमार को जबरदस्ती गाड़ी में बिठाकर ले गया. घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है.
दामाद ससुराल वालों से है नाराज
दरअसल 2022 में हुई शादी के बाद से ही दामाद उदय साहू अपनी पत्नी को छोड़ना चाहता था और तलाक की मांग कर रहा था, जिसके लिए परिवार तैयार नहीं था. शुक्रवार को इसी मामले में कोर्ट में दोनों पक्षों की सुनवाई हुई थी, जहां उदय ने तीन हफ्ते का समय मांगा था. अपहरण की ये घटना उस समय हुई, जब संजीत कुमार मंदिर में पूजा कर रहे थे. इसी दौरान उदय साहू अन्य लोगों के साथ गाड़ी में आया और उन्हें जबरदस्ती उठा लिया.
पीड़ित परिवार के अनुसार, आरोपी दामाद ने पहले भी उन्हें धमकियां दी थीं. परिवार के सदस्य बेहद चिंतित हैं. रोते-बिलखते परिवार ने बताया कि दामाद कोलकाता में रेलवे विभाग में कार्यरत है. वर्तमान में दंपति के बीच तलाक की प्रक्रिया पर भी बातचीत चल रही है.
रजौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के जयप्रकाश साहू का पुत्र उदय साहू का विवाह नवादा के स्टेशन रोड के संजीत कुमार की बेटी बबली कुमारी की शादी 11 मई 2022 को हुई थी. शादी के डेढ़ साल बाद दोनों परिवारों के बीच विवाद शुरू हो गया. हालांकि विवाद का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है, लेकिन मामला इतना बिगड़ गया कि अब तलाक तक की नौबत आ गई है.
मामले को लेकर एसआई ने क्या कहा?
वर्तमान में दोनों पक्षों के बीच तलाक को लेकर बातचीत चल रही है, जिसके लिए कोर्ट से तीन हफ्ते का समय लिया गया है. मामले की जांच कर रहे एसआई नीतीश कुमार ने बताया कि परिवार की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः नालंदा में बेटा बना हैवान! धारदार हथियार से मां का सिर धड़ से किया अलग, अब गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
