(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar News: नवादा में ग्रामीणों ने कच्ची सड़क पर रोप दिया धान, किस बात की है नारजगी? जानें
Nawada Villagers Protest: स्थानीय महिलाओं और युवाओं ने कच्ची सड़क पर धान की रोपनी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया है. सालों से यहां के किसी भी मुखिया ने इस सड़क को बनाने की जहमत नहीं उठाई.
Protest Against Mukhiya: नवादा के रजौली प्रखंड के ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों के मनमाने रवैये से परेशान होकर नाराजगी जताने का अनोखा तरीका अपनाया है. मामला रजौली प्रखंड के धमनी पंचायत के कुम्हरुआ गांव स्थित वार्ड नंबर 13 का है, जहां कच्ची सड़क को पक्का बनाने की मांग ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से कई बार की और लगभग 20 वर्ष पूरा होने के बावजूद भी आज तक कीचड़ युक्त सड़क का पक्कीकरण नहीं हो सका, जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने शुक्रवार (23 अगस्त) को वार्ड नंबर 13 में कीचड़ युक्त कच्ची सड़क पर धान की रोपनी कर मुखिया और पंचायत समिति के विरुद्ध विरोध जताया.
धान की रोपनी कर जताया आक्रोश
कच्ची सड़क पर स्थानीय महिलाओं और युवाओं ने भी धान की रोपनी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया है, हालांकि इस पंचायत में कई मद से विकास के कार्य किए गए होंगे. मनरेगा के तहत भी लाखों रुपये खर्च किये गए होंगे, लेकिन आखिर कौन सी ऐसी मजबूरी है जो पंचायत के मुखिया को इस वार्ड में विकास का कार्य करने से मना कर रही है. ग्रामीण जितेंद्र कुमार ने बताया कि हम लोगों ने कई बार मुखिया के पास जाकर कच्ची सड़क को पक्का बनाने का अनुरोध किया, लेकिन आज तक किसी जनप्रतिनिधियों ने कीचड़ युक्त सड़क की बदहाल स्थिति को नहीं सुधारी.
उसके बाद रजौली के तत्कालीन बीडीओ अनिल मिस्त्री को आवेदन देकर कच्ची सड़क को बनाने की गुहार लगाई, लेकिन सड़क आज तक नहीं बनी, कोई भी जनप्रतिनिधियों ने एक बार भी इस कीचड़ युक्त सड़क को बनाना मुनासिब नहीं समझा. इसीलिए ग्रामीणों का अब सब्र का बांध टूट गया और कीचड़ युक्त सड़क पर धान की रोपनी कर अपना विरोध जताया.
समस्या के निदान का मिला आश्वासन
वहीं, एक ग्रामीण विमला देवी ने बताया कि कई बार मुखिया से इस सड़क को बनाने के लिए अनुरोध किया, लेकिन मुखिया कहते हैं कि तुम लोग हमको वोट नहीं दिए, इसलिए हम सड़क नहीं बनाएंगे. इस संबंध में रजौली बीडीओ संजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि मीडिया के माध्यम से मामले की जानकारी मिली है और बहुत जल्द ही ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्या का निदान किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Nawada Naxalites: नवादा के सवैयाटांड़ के घने जंगलों में चला सर्च ऑपरेशन, नक्सलियों पर STF की है पैनी नजर