बिहार: नक्सलियों ने सड़क निर्माण कंपनी से मांगी लेवी, काम में लगे मजदूरों को पीटा, ऑटो में लगाई आग
छह से अधिक की संख्या में आए नक्सलियों ने लेवी मांगते हुए पहले मजदूरों के साथ मारपीट की. फिर कुछ मजदूरों को अपने साथ ले गए. हालांकि, कुछ दूर ले जाने के बाद उन्होंने मजदूरों को छोड़ दिया.
लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले में बार एक फिर नक्सलियों का तांडव शुरू हो गया है. नक्सलियों ने गुरुवार को सड़क निर्माण कंपनी से लेवी की मांग की है. वहीं, सड़क निर्माण में लगे कंपनी के मजदूरों की पिटाई भी की है. घटना जिले के कजरा थाना क्षेत्र की है, जहां सड़क निर्माण कंपनी से रुपए की मांग करते हुए नक्सलियों ने निर्माण कार्य को रोक दिया. इस दौरान विरोध करने पर मजदूरों की पिटाई भी की.
ऑटो में लगाई आग
मारपीट के अलावे नक्सलियों ने जिले के राजघाट कोल के पास ऑटो को भी आग के हवाले कर दिया. जानकारी अनुसार जलप्पा स्थान से कजरा तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. इसी सड़क का निर्माण करा रही कंपनी से नक्सलियों ने लेवी की मांग की है. छह से अधिक की संख्या में आए नक्सलियों ने लेवी मांगते हुए पहले मजदूरों के साथ मारपीट की. फिर कुछ मजदूरों को अपने साथ भी ले गए. हालांकि, कुछ दूर ले जाने के बाद उन्होंने मजदूरों को छोड़ दिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी अभियान अमृतेश कुमार, कजरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार और काफी संख्या में एसएसबी के जवान घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं. बता दें कि गुरुवार को ही लखीसराय पुलिस ने हार्डकोर नक्सली भत्तन कोरा को गिरफ्तार किया है. हालांकि, नक्सलियों द्वारा एक के बाद एक बड़ी वारदातों को अंजाम देने के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन को तेज कर दिया है.
यह भी पढ़ें -
Bihar News: नीतीश कुमार के 'बड़बोले' MLA के खिलाफ सहरसा के कोर्ट में मामला दर्ज, जानें पूरा मामला