गया: बिहार के गया जिले के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरिया के छकरबन्धा के जंगलों में शुक्रवार को सर्च ऑपेरशन चलाया गया. सर्च ऑपेरशन के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली. गया पुलिस, सीआरपीएफ-159 और 47, कोबरा-205 बटालियन के जवानों द्वारा संयुक्त रूप से चलाए गए सर्च ऑपरेशन में ढकपहाड़ी, सागरपुर, खजौतिया और औरंगाबाद जिले के मदनपुर के सीमावर्ती इलाकों में कुल 83 बारूदी सुरंग बरामद किया गया और उसे नष्ट किया गया.


815 किलो विस्फोटक किया नष्ट


मिली जानकारी अनुसार सर्च ऑपेरशन का संचालन कोबरा-205 बटालियन के कमांडेंट और सीआरपीएफ-159 के डीआईजी के नेतृत्व में किया गया था. सर्च ऑपेरशन के दौरान जवानों ने 83 बारूदी सुरंग यानी कुल 815 किलो विस्फोटक को बरामद कर नष्ट किया. सभी बारूदी सुरंगों में आईडी को सीरीज में लगाया गया था. ताकि सुरक्षा बलों को बड़े पैमामे पर नुकसान पहुंचाया जा सके.


सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाना था उद्देश्य


बता दें कि सीआरपीएफ और कोबरा के बम निरोधक दस्ता ने सभी बारूदी सुरंगों को ब्लास्ट कर नष्ट किया है. मालूम हो कि नक्सलियों द्वारा पुलिस बलों को नुकसान पहुंचाने के कच्ची सड़कों और रास्तों पर जमीन के अंदर विस्फोटकों का जखीरा प्लांट किया जाता है. ताकि वे अपने अनुसार विस्फोट की घटना को अंजाम दे सकें. लेकिन सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबे को नाकाम कर दिया है.


यह भी पढ़ें -


CM नीतीश के मंत्री शाहनवाज हुसैन का दावा- जल्द उद्योग के मामले में बिहार बनेगा आत्मनिर्भर


दारोगा की हत्या से नाराज विधायक ने CM नीतीश को लिखा पत्र, सीतामढ़ी SP को हटाने की रखी मांग