कैमूर: सूबे में बढ़ती आपराधिक घटनाओं के बीच गुरुवार को बिहार के कैमूर जिले में रोहतास के नक्सली भोरिक यादव ने अपने शस्त्र और नक्सली ड्रेस के साथ सरेंडर कर दिया. उसने सात बंदुक, पांच नक्सली वर्दी शर्ट, 2 नक्सली पैंट, 6 गोली, दो लेवी वसूलने वाला रसीद एसपी को सौंपा.


बता दें कि नक्सली भौरिक यादव मूलतः रोहतास जिले का रहने वाला है, जिसने कैमूर और रोहतास पहाड़ी पर आतंक फैला रखा था. उसके ऊपर हत्या समेत पांच नक्सली अपराधिक मामले कैमूर और रोहतास जिले के आधा दर्जन थाने में मामले दर्ज हैं. भोरिक यादव अपने पिता के हत्यारे को गोली मारने के बाद सासाराम जेल में बंद हुआ था. तभी उसकी जान पहचान डीएफओ हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त निराला यादव से हुई.


निराला यादव के संपर्क में आने के बाद उनसे नक्सली बनने का ठानी और उसके छोटे दमाद के साथ मिलकर नक्सली संगठन के नाम पर ठेकेदारों और व्यापारियों से रंगदारी और लेवी वसूलने का काम करने लगा.


यह भी पढ़ें -


बिहार: कांग्रेस की मांग- शराबबंदी कानून वापस ले नीतीश सरकार, करोड़ों का हो रहा नुकसान

बिहार: छपरा में अपराधियों ने पूर्व विधायक के बेटे की गोली मारकर हत्या की