Bihar News: बिहार की राजनीति में बीते कुछ दिनो से सियासी घमासान जारी है. इस बीच सोमवार (12 फरवरी) को एनडीए (NDA) सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है, जिसे लेकर एनडीए और महागठबंधन दोनों की नींद उड़ी हुई है. एक तरफ जहां पटना (Patna) में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अपने आवास पर आरजेडी और लेफ्ट के विधायकों का जमावड़ा लगाया है. वहीं दूसरी तरफ बोधगया (Bodh Gaya) के एक निजी रिसॉर्ट में बीजेपी ने शनिवार (10 फरवरी) से दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का अयोजन किया. इसमें बीजेपी के सभी 78 विधायक और एमएलसी सहित दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा शामिल हुए.


प्रशिक्षण शिविर में आज रविवार की शाम तक चलेगा. शिविर में लोकसभा चुनाव मिशन 2024 को लेकर विमर्श किया जा रहा हैं. प्रशिक्षण शिविर के बहाने बीजेपी अपने सभी विधायकों और एमएलसी को एकजुट करने में लगी है. वहीं प्रशिक्षण शिविर में शामिल एमएलसी डॉक्टर नवल किशोर यादव ने राजद पर निशाना साधते हुए उन्हें मुर्दा बताया है. उन्होंने कहा कि मुर्दा कभी कुश्ती लड़ता है क्या? सरकार तो बन गई है. उन्होंने कहा कि हम लोग टेस्टेड हैं, हम हर रोज टेस्ट में रहते है, फिर चाहे फ्लोर टेस्ट हो या छत टेस्ट सब में हम लोग फाइनल हैं.


प्रशिक्षण शिविर से MLA-MLC फ्लोर टेस्ट के लिए रवाना होंगे
वहीं जमुई विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि राजद के लोगों ने विकास नहीं किया है, वह खुद भ्रष्ट्राचार में लिप्त रहे हैं. राजद की अब सरकार तो रही नहीं , इसलिए अपनी ओर ध्यान आकृष्ट कराने के लिए खेला होगा का एक नारा लगा रहे हैं. बताया जा रहा है कि बीजेपी प्रशिक्षण शिविर का आज अंतिम दिन है और प्रशिक्षण शिविर से ही सभी विधायक और एमएलसी सीधा फ्लोर टेस्ट के लिए रवाना होंगे.



ये भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले जीतन राम मांझी का बयान, बोले- 'हम गरीब हो सकते हैं पर बेईमान नहीं'