(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार में किसी बड़े खेल की तैयारी! नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज NDA की बैठक, क्या है एजेंडा?
Bihar NDA Meeting: एनडीए की महत्वपूर्ण बैठक एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में होगी. इसमें एनडीए के सांसद, विधानमंडल दल के नेता, जिलाध्यक्ष और प्रदेश स्तर के वरीय नेता शामिल होंगे.
Bihar NDA Meeting Today: बिहार की चार विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव है. वहीं अगले साल विधानसभा चुनाव है. इस बीच राजनीतिक दलों की तैयारी भी दिखने लगी है. आज (सोमवार) सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में बिहार में एनडीए की बड़ी बैठक होने जा रही है. यह महत्वपूर्ण बैठक एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में सुबह 11 बजे से होगी. इस बैठक में एनडीए के सभी सांसद, विधानमंडल दल के नेता, जिलाध्यक्ष और प्रदेश स्तर के वरीय नेता शामिल होंगे.
इस बैठक में कई लक्ष्य तय किए जाने हैं. एनडीए के घटक दलों ने 2025 विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ने की सहमति तो दे दी है लेकिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की मजबूत सरकार बिहार में कैसे बने इसको लेकर रणनीति बनाई जाएगी. इस बैठक में एजेंडा तय किया जाना है सरकार के कामकाज को कैसे जनता के बीच रखा जाए.
जनता के बीच जाकर उनके मूड को टटोलेंगे नेता
कहा जा रहा है कि इस बैठक में शामिल होने वाले सभी जनप्रतिनिधियों को टास्क दिया जाना है. सभी नेताओं का काम होगा कि जनता के बीच जाकर सरकार के काम के बारे में बताएं और साथ ही उनके मूड का फीडबैक लें. आज की इस बैठक में बिहार में चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव पर भी चर्चा की जाएगी.
बता दें कि पहली बार बिहार में त्रिकोणीय मुकाबले की बात की जा रही है. प्रशांत किशोर के फैक्टर पर भी आज की बैठक में रणनीति बनाई जाएगी. यह भी तय होगा कि कैसे विपक्ष के सवालों का जवाब दिया जाए. वो कौन से मुद्दे होंगे जिस पर विपक्षी दलों को घेरना है. आज की इस बैठक के साथ ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन अपने 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर मिशन के तौर पर अभियान की शुरुआत कर देगा.
यह भी पढ़ें- Bihar Smart Meter: नीतीश सरकार के स्मार्ट मीटर के खिलाफ अब होगा बिहार बंद! सड़क पर उतरने जा रही ये पार्टी