Lok Sabha Election 2024 Seat Predictions: बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. 2019 की बात करें तो जेडीयू और बीजेपी ने 39 सीटों पर जीत दर्ज की थी. उस समय सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भारतीय जनता पार्टी के साथ थे. अकेले बीजेपी को 17 तो वहीं जेडीयू को 16 सीट मिली थी. लोजपा ने छह सीटों पर जीत दर्ज की थी. आरजेडी के खाते में एक भी सीट नहीं गई थी. वहीं कांग्रेस ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी. अब इस बार जब नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ हैं तो किसके खाते में कितनी सीटें जाएंगी इसको लेकर अलग-अलग सर्वे भी कराए जा रहे हैं. हम दो सर्वे आपके सामने रखने जा रहे हैं.


दरअसल, पिछले महीने जुलाई में ही सर्वे हुआ था. टीएनएन (TNN Survey) और इंडिया टीवी सीएनएक्स सर्वे (CNX Survey) में नतीजे कुछ एक जैसे हैं. एक बात साफ है कि महागठबंधन को फायदा हो रहा है. 'टाइम्स नाउ नवभारत' ने लोगों से पूछा कि आज लोकसभा चुनाव हुए तो बिहार में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं? इसी तरह का सवाल सीएनएक्स सर्वे में भी लोगों से पूछा गया था. अब दोनों के आंकड़े अलग-अलग समझिए.


टीएनएन सर्वे में किसके खाते में कितनी सीटें गईं?


महागठबंधन को 16 से 18 सीटें मिल सकती है.


एनडीए को 22 से 24 सीटें मिल सकती है.


अन्य को 0 सीटें मिलने की संभावना है.


सीएनएक्स सर्वे में किसके खाते में कितनी सीटें गईं?


आरजेडी को सात सीट मिल रही है.


बीजेपी को 20 सीट मिल रही है.


नीतीश की पार्टी जेडीयू को 7 सीट.


कांग्रेस को दो सीटें मिल सकती है.


एलजेपी (R) को 2 सीट, आरएलजेपी को एक सीट और हम को एक सीट मिल सकती है.


यानी सीएनएक्स सर्वे में एनडीए को 24 सीट जबकि 16 सीटें महागठबंधन को जाती दिख रही है. टीएनएन सर्वे में भी महागठबंधन को 16 से 18 सीटें दी गई हैं और एनडीए को 22 से 24 सीट दी गई है. दोनों सर्वे में कुछ मिलते-जुलते आंकड़े हैं.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: बिहार के 35 बड़े कांग्रेसी नेता पहुंच रहे दिल्ली, खरगे और राहुल गांधी करेंगे बैठक, तय होगी सीट?