पटना: आज बिहार में नई सरकार गठन को लेकर होने वाली एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, और देवेंद्र फडणवीस पटना पहुंचे रहे हैं. मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार के नाम पर मुहर लगने के बाद एनडीए के नेता सरकार बनाने का दावा भी पेश करेंगे.आज रविवार पटना में सियासी हलचल तेज है, कयास लगाए जा रहे हैं कि आज नई सरकार के गठन के फार्मूले के साथ ही नीतीश कुमार के नाम पर मुख्यमंत्री पद के लिए मुहर लग जाएगी.पटना में आज एनडीए की दो और महत्वपूर्ण बैठक होनी है, पहली बैठक दिन में 11 बजे से बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के विधायक दल और विधान मंडल दल के नेता के चुनाव को लेकर बैठक होनी है वही दूसरी बैठक दिन के 1 बजे से एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में एनडीए के विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक में नीतीश कुमार को फिर से पहले एनडीए के विधायक दल का नेता और फिर सीएम के पद के लिए चुना जाएगा जिसके बाद एनडीए के सभी घटक दलों के नेता राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
सूत्रों की माने तो बिहार में एनडीए के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए सभी घटक दलों के नेता आज ही राज्यपाल के समक्ष एनडीए सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. यह दावा एनडीए के विधायक दल का नेता पेश करेगा. पटना में बीजेपी की होने वाली आज की अहम बैठक में भाग लेने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, देवेंद्र फडणवीस भूपेंद्र यादव समेत कई बड़े नेता भी मौजूद हैं. आज बीजेपी भी अपने विधायक और विधानमंडल दल के नेताओं का चुनाव करेगी. बताते चलें कि बिहार में हुए विधानसभा चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है.एनडीए में बीजेपी सबसे बड़ा दल बनकर उभरा है जबकि उसके साथ बिहार में नीतीश कुमार की जेडीयू, जीतन राम मांझी की हम और वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी भी है.
बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर NDA की अहम बैठक, नई सरकार के लिए आज तय होगा फॉर्मूला
रजनी शर्मा
Updated at:
15 Nov 2020 10:48 AM (IST)
राजग विधानमंडल दल की बैठक आज,नई सरकार गठन को लेकर होने वाली एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, और देवेंद्र फडणवीस पटना पहुंचे रहे हैं.
(फाइल फोटो)
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -