सीएम नीतीश के आवास पर NDA के नेताओं की मीटिंग, सीट शेयरिंग पर लगेगी मुहर
सीट बंटवारे के ठीक पहले बीजेपी के नेता मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि सीटों को लेकर अंतिम बातचीत के लिए ये नेता मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं.
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट शेयरिंग पर आज मुहर लग सकती है. सीट बंटवारे के ठीक पहले बीजेपी के नेता मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं. बिहार बीजेपी चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और संगठन प्रभारी भूपेंद्र यादव सहित बीजेपी के अन्य नेता भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने पहुंचे हैं. उनके साथ डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी भी मौजूद है.
माना जा रहा है कि सीटों को लेकर अंतिम बातचीत के लिए ये नेता मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं. देवेंद्र फडणवीस सोमवार की देर रात तक पटना पहुंचे थे, जबकि भूपेंद्र यादव आज सुबह दिल्ली से पटना आए हैं. इन दोनों नेताओं को बीजेपी नेतृत्व ने अंतिम बातचीत की जिम्मेदारी सौंपी है.
3 बजे बीजेपी-जेडीयू की साझा प्रेस कांफ्रेंस
बता दें कि बीजेपी और जेडीयू की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस तीन बजे होने वाली है. खबर ये आ रही है कि इस प्रेस काफ्रेंस में बिहार विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया जाएगा.
मालूम हो कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर साल 2014 से 2019 के बीच पांच साल का कार्यकाल पूरा कर बतौर प्रशासक खुद को साबित कर चुके देवेंद्र फडणवीस के सामने अब खुद को बेहतर इलेक्शन मैनेजर के रूप में पेश करने की चुनौती है. बिहार विधानसभा चुनाव में अगर बीजेपी शानदार नतीजे हासिल करती है तो फिर बतौर चुनाव प्रभारी इसका क्रेडिट देवेंद्र फडणवीस को भी मिलेगा. इसी के साथ बीजेपी में फडणवीस का कद और बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें-