पटना: बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए ने कहा कि एनसीबी द्वारा की गई रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी पटना में जन्मे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिलने की दिशा में 'एक बड़ा कदम' है. जेडीयू-बीजेपी गठबंधन ने सुशांत की बहनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने पर रिया पर हमला बोला और आरोपों को 'निराधार' करार दिया. इसने रिया को उद्धव ठाकरे नीत महाराष्ट्र सरकार के समर्थन पर सवाल उठाए.


वहीं, बिहार के पुलिस महानिदेशक गोपेश्वर पांडेय ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि घटनाक्रम से न्याय की दिशा में चीजें जाती दिख रही हैं. बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने एक बयान में विश्वास व्यक्त किया कि सीबीआई अंतत: सुशांत की मौत से जुड़े मामले का पर्दाफाश करेगी और इससे दिवंगत अभिनेता को न्याय मिलेगा.


बॉलीवुड का पर्दाफाश
जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, "सीबीआई जांच ने मादक पदार्थ तस्करों और हस्तियों के बीच संबंधों सहित बॉलीवुड की स्याह दुनिया का पर्दाफाश किया है." सुशांत की बहनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराए जाने पर उन्होंने कहा कि रिया सीबीआई जांच से डर गई है और घटनाक्रम से उसकी संदिग्ध संलिप्तता की तरफ चीजें जाती हैं.


एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने रिया की गिरफ्तारी पर खुशी व्यक्त की और कहा कि अब वे लोग चुप हो जाएंगे जो उसके समर्थन में बोल रहे थे.


रिया चक्रवर्ती को नहीं मिली जमानत
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले से जुड़े ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया. जहां अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद रिया के वकील ने जमानत के लिए अर्जी दाखिल की है. इसपर लंबी सुनवाई चली. हालांकि अदालत ने रिया की जमानत याचिका खारिज कर दी.


ये भी पढ़ें-
विशेष: सुशांत के केस में अब तक की पूरी टाइमलाइन, कुछ ऐसे खुला ड्रग्स का एंगल
रिया की गिरफ्तारी से सुशांत के परिजन खुश, कहा- सच्चाई के जीत की यह पहली सीढ़ी है