बिहार में एनडीए में सीट शेयरिंग का एलान कर दिया गया है. बीजेपी 17 सीटों पर लड़ेगी. जेडीयू को 16 सीटें, चिराग पासवान को पांच, जीतन राम मांझी को एक और उपेंद्र कुशवाहा को एक सीट दी गई हैं. पशुपति कुमार पारस को एक भी सीट नहीं दी गई है. वो फिलहाल केंद्र में मंत्री हैं. वो हाजीपुर सीट पर दावा ठोंक रहे थे लेकिन ये सीट चिराग पासवान के खाते में चली गई है.
कौन किस सीट पर लड़ेगा चुनाव?
- बीजेपी- पश्चिम चंपारण, पूर्व चंपारण, औरंगाबाद, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगूसराय, नवादा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर और सासाराम
- जेडीयू- वाल्मिकी नगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, भागलपुर, बांका, मुंगेर, जहानाबाद, नालंदा, शिवहर और सिवान
- चिराग पासवान- वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई
- जीतन राम मांझी- गया
- उपेंद्र कुशवाहा- काराकाट
लवली आनंद JDU में हुईं शामिल, लोकसभा चुनाव के लिए सीट भी हो गई फाइनल!
सीट शेयरिंग के एलान पर बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, "बिहार में NDA पूरी तरह मजबूती से लड़ेगा और हम सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेंगे. एनडीए पूरी तरह पांच पार्टियों के गठबंधन के साथ बिहार के चुनाव में जाएगा. पशुपति कुमार पारस से बातचीत चल रही है."
बिहार में लोकसभा चुनाव 2019 की तरह इस बार भी सभी चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. पहले चरण में 19 अप्रैल को चार लोकसभा सीटों औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में मतदान होगा. जबकि, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को पांच लोकसभा सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
तीसरे चरण में 7 मई को झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया, चौथे चरण में 13 मई को दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर और पांचवें चरण में 20 मई को सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर लोकसभा क्षेत्रों में मत डाले जाएंगे.
इसके अलावा छठे चरण में 25 मई को वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में मतदान होगा. सातवें और अंतिम चरण के चुनाव में 1 जून को नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के मतदाता मतदान करेंगे.उल्लेखनीय है कि पिछले लोकसभा चुनाव में भी बिहार में सात चरणों में चुनाव कराए गए थे.
लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी, जेडीयू और लोजपा के एनडीए गठबंधन ने बिहार में विरोधियों का सूपड़ा साफ कर दिया था. विपक्ष के खेमे में सिर्फ एक सीट गई थी, जो कांग्रेस के हिस्से आई थी. 2019 में बीजेपी ने अपनी सभी 17 सीटें जीती थी जबकि, जेडीयू को 16 सीटें मिली थी. दिवंगत रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी ने अपनी सभी 6 सीटों पर जीत दर्ज की थी.