Bihar News: बिहार में एक बार फिर बयानबाजी शुरू हो गई है. बीजेपी और जेडीयू के नेताओं के बयान से लग रहा है जैसे पार्टियों के बीच तनातनी का माहौल है. गुरुवार (03 अक्टूबर) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में जेडीयू के मंत्री जमा खान और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक तेवर में दिखे. पढ़िए बातचीत में दोनों नेताओं ने क्या कुछ कहा और उस पर राष्ट्रीय जनता दल की ओर से क्या प्रतिक्रिया दी गई है.


इस सवाल पर कि नीतीश कुमार करीब 19 साल से मुख्यमंत्री हैं. वे केंद्र में मंत्री रहे. आगे क्या कुछ करेंगे? इस पर जेडीयू कोटे के मंत्री जमा खान ने कहा कि नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. मेरी दुआ जल्द कबूल होगी. विरोधी दल भी नीतीश कुमार को पीएम बनाने में समर्थन करेंगे. कांग्रेस भी समर्थन करेगी. विपक्ष भी चाहता है वह पीएम बनें. अगर नीतीश का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए आगे किया जाए तो सभी दलों का समर्थन मिलेगा.


'नीतीश कुमार पर दाग नहीं... परिवारवाद नहीं किया'


जमा खान ने कहा कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं. मैं, बिहार और पूरा देश चाहता है वह प्रधानमंत्री बनें. नीतीश कुमार के पीएम बनने से देश का तेजी से विकास होगा. देश आगे बढ़ेगा. उन्होंने परिवारवाद नहीं किया. उन पर कोई दाग नहीं है. सबको साथ लेकर हमेशा चले हैं. विकास की एक लकीर खींची हैं. केंद्र की सत्ता की चाबी हमारे पास है. 


बीजेपी ने कहा- 'पीएम पद की वैकेंसी नहीं'


जेडीयू के मंत्री जमा खान ने बयान देकर एक नया विवाद शुरू कर दिया है. इस पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है. नीतीश कुमार को पीएम बनाने वाले बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक जमकर बरसे. डॉ. अजय आलोक ने कहा कि पीएम पद की वैकेंसी नहीं है. जब से इजरायल ने नसरुल्लाह को मारा तब से लोग कुछ से कुछ बोल रहे हैं. जमा खान मंत्री हैं. जाकर कांग्रेस से नीतीश को पीएम बनाने के लिए बात करें. अन्य दलों से भी बात करें. नीतीश उनको बताएंगे कि क्या बात करनी है.


आरजेडी ने क्या कहा?


आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार को बीजेपी सीएम पद से हटाएगी. यह एहसास जेडीयू को हो गया है इसलिए नीतीश कुमार को पीएम बनाने की मांग उठ रही है. जेडीयू ने संदेश दे दिया है कि बिहार में खेल करिएगा तो केंद्र में समर्थन वापस ले लेंगे. सरकार बनाने और गिराने का खेल चल रहा है. बीजेपी-जेडीयू के बीच सांप-नेवले की लड़ाई चल रही है. नीतीश कुमार की सीएम की कुर्सी जेडीयू बचा ले पहले, पीएम बनाना दूर की बात है.


यह भी पढ़ें- Exclusive: '...तो जन सुराज की हार मानूंगा', पार्टी बनाने के बाद प्रशांत किशोर का पहला इंटरव्यू