Rajya Sabha By Election: बिहार की दो राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव होना है. बिहार से दोनों सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार राज्यसभा जाएंगे एक सीट पर RLM अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजा जाएगा. RLM अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने इसको लेकर सोशल मीडिया X पर जानकारी भी दी है. उपेंद्र कुशवाहा ने लिखा कि नामांकन अब 20 अगस्त नहीं 21 अगस्त को करेंगे. यानी उपेंद्र कुशवाहा 21 अगस्त को 11 बजे नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे. 


दूसरी सीट पर होगा बीजेपी का उम्मीदवार


दरअसल राज्यसभा उप चुनाव के लिए 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है. बताया जा रहा कि दूसरी सीट पर भी बीजेपी का उम्मीदवार होगा. प्रदेश इकाई ने दावेदारों का नाम शार्टलिस्ट कर बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को सौंप दिया है. हो सकता है कि आज उम्मीदवार के नाम का ऐलान हो जाए. बिहार में राज्यसभा की दो सीटें मीसा भारती और विवेक ठाकुर के लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन जाने के बाद खाली हुई थी. चुनाव आयोग ने 14 अगस्त को अधिसूचना जारी की थी. 21 अगस्त तक नामांकन की आखिरी तारीख तय है. स्क्रूटनी 22 अगस्त को होगी और 27 अगस्त तक नाम वापसी का समय है. 


लोकसभा चुनाव हार गए थे उपेंद्र कुशवाहा 


एनडीए के राज्यसभा उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा अपनी काराकाट सीट सेलोकसभा चुनाव में हार गए थे. यहां अभिनेता पवन सिंह के निर्दलीय खड़े हो जाने के कारण काराकाट सीट वाम दल की झोली में चली गई. राजाराम सिंह यहां से चुनाव जीते थे. उस हार के बाद एनडीए में अंतरकलह की बात कही गई थी. अब एनडीए ने उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेज कर उनके असंतोष को कम करने की कोशिश की है. हालांकि उपेंद्र कुशवाहा का एनडीए में आना जाना लगा रहता है. पहले जेडीयू में अपनी पार्टी का विलय कराया उसके बाद अगल होकर फिर अपनी पार्टी आरएलएम बना ली. 


ये भी पढ़ेंः Bihar News: 'बिहार में मेरे साथ भी हुई थी ऐसी स्थिति...', चंपई सोरेन पर बोलते हुए जीतन राम मांझी का छलका पुराना दर्द