(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहार: एनडीए की जीत के जश्न से शहर रंगीन, पोस्टरों से जनता को धन्यवाद
एनडीए को बहुमत मिलते हीं राजधानी के मुख्य चौक चौराहे पोस्टरों से सज गए हैं. कहीं इन पोस्टरों से बिहार की जनता को धन्यवाद तो कहीं पुराने पोस्टरों के जवाब में लगाए गए हैं ये पोस्टर.
पटना: बिहार चुनाव में एनडीए को बहुमत मिलते हीं राजधानी के मुख्य चौक चौराहे पोस्टरों से सज गए हैं. कहीं इन पोस्टरों से बिहार की जनता को धन्यवाद तो कहीं पुराने पोस्टरों के जवाब में बीजेपी और जेडीयू के दफ्तरों के बाहर इनकी झलक खूब दिख रही है.हालांकि बिहार की राजनीति में पोस्टर वॉर बहुत अहम रहा है. ऐसे में कल एनडीए की सीटों की बढ़त के साथ हीं ये पोस्टर लगने शुरु हो गए थे और तेजस्वी पर तंज कसते हुए कई पोस्टर लगे थे, जिनमें लिखा था- "बिहार में का बा- जवाब था, नीतीशे कुमार बा, बुझल बबुआ".वहीं आज बीजेपी और जेडीयू कार्यालय के बाहर "धन्यवाद बिहार" का पोस्टर लगाया गया है. और एक अनोखी पोस्टर भी सबको आकर्षित कर रही है जिसमें नीतिश मोदी को डबल इंजन के रुप में दिखाते हुए लिखा गया है "no confusion great combination" और एक पोस्टर से शहर पटा है वो है "हो गइल जय जयकार, बिहार में फिर से नीतीश सरकार"बिहार की इस अनोखी पोस्टर पॉलिटिक्स का नजारा आज की सुबह को और भी रंगीन बना रहा है और एनडीए की जीत के जश्न के साथ विरोधियों पर तंज का अनोखा माध्यम भी बना है. बिहार चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद अब बिहार में एनडीए का सरकार गठन का रास्ता साफ हो गया है.बताते चलें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को 125 सीटें, महागठबंधन को 110 सीटें, एलजेपी को 1 जबकि अन्य के खाते में 7 सीटें गई हैं. बिहार के चुनाव नतीजों पर गौर करें तो एनडीए में बीजेपी के खाते में सबसे ज्यादा 74 सीटें आई हैं. वहीं जेडीयू के खाते में 43 सीटें गई हैं और वीआईपी को 4 हम को भी 4 सीट मिली है. इस बार के बिहार विधान सभा चुनाव में महागठबंधन से बीजेपी को कड़ी टक्कर मिली है.