Bihar Politics: 'ट्विटर बबुआ के माता-पिता...', साउथ के सुपरस्टार बिहार आए तो नीतीश के MLC ने कह दी बड़ी बात
Neeraj Kumar: नीरज कुमार ने नीतीश कुमार के लिए बदलाव का दौर है. साउथ के दो सुपरस्टार पटना की सड़कों पर उतरे और पटना में आए बदलाव को सभी ने महसूस किया.
Neeraj Kumar Targeted Tejashwi Yadav: पटना के गांधी मैदान में 17 नवंबर को फिल्म पुष्पा 2 के ट्रेलर की जबरदस्त लॉन्चिंग हुई. इसे लेकर जहां फिल्म को कलाकार और प्रोड्यूसर खुश हैं. वहीं बिहार सरकार भी इसे एक बड़ी उपल्ब्धि माम रही है. वजह भी है, क्योंकि पहली बार राजधानी पटना में किसी साउथ फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ और वहां के दो बड़े कलाकार समेत पूरी टीम बिहार पहुंची. इसे लेकर अब जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने लालू-राबड़ी सरकार पर निशाना साधा है.
नीरज कुमार ने क्या कहा?
एमएलसी नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को टारगेट करते हुए कहा कि "ये बदलाव का दौर है. पहले 5243 में ट्विटर बबुआ के माता-पिता के राज में क्रांति हुई थी. वो किसी आदमी को पकड़कर पैसे मांगते थे, या उससे पंचायती करवाते थे, लेकिन आज नीतीश कुमार जी के लिए बदलाव का दौर है. साउथ के दो सुपरस्टार पटना की सड़कों पर उतरे और पटना में आए बदलाव को सभी ने महसूस किया. इस बदलाव में पटना की जनता ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
Patna, Bihar: JD(U) spokesperson Neeraj Kumar says, "This is an era of change. In the past, during the reign of Tutor Babua's parents in 5243, there was a revolution. They would catch a man and demand money, or ask him to do Panchayati. But today, it's a changing era for Nitish… pic.twitter.com/3eXHdNPmEM
— IANS (@ians_india) November 18, 2024
वहीं इससे पहले डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी फिल्म के ट्रेलर लॉन्चिंग पर कहा कि अब तक बिहार में किसी भी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम इतने बड़े पैमाने पर आयोजित नहीं किया गया था. पीएम मोदी और नीतीश कुमार की डबल इंजन की सरकार ने विकसित बिहार समृद्ध बिहार की ओर एक कदम बढ़ाया है.
सुपरस्टार को देखने के लिए उत्सुक थे लोग
बता दें कि पहली बार बिहार आए अपने पसंदीदा सुपरस्टार को देखने के लिए लोग इतने उत्सुक थे कि लाइट के पोल से लटक गए. कोई 30 से 40 फीट ऊंचे लाइट टावरों पर चढ़कर अपने स्टार की एक झलक पाने की कोशिश कर रहा था, तो कई लोग पुलिस के डंडे तक खाने को तैयार थे. साउथ के इन दो कलाकारों के देखने के लिए लोग इतने बेताब और बेकाबू हो गए कि उनको कंट्रोल करने में पुलिस के भी पसीने छूट गए.
ये भी पढ़ेंः Pushpa Part-2: पटना में अपने महबूब कलाकार को देखने के लिए टावर पर चढ़ी भीड़, गदगद हुए Pushpa-2 के प्रोड्यूसर