NEET UG Exam 2024: नीट यूजी परीक्षा पेपर लीक मामले में लगातार पुलिस जांच कर रही है. रांची से केंद्रीय एजेंसियों की ओर से बीते रविवार (05 मई) को पटना पुलिस को सूचना मिली थी कि नीट यूजी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक कराने की कोशिश की जा रही है. अब इस मामले में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सोमवार (06 मई) को पटना पुलिस ने इस मामले में 13 अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा है.
प्रश्न पत्र लीक हुआ है या नहीं अभी साफ नहीं
रविवार और सोमवार को पटना पुलिस ने कई इलाकों में छापेमारी की है. हालांकि अभी भी पुलिस की ओर से यह स्पष्ट नहीं बताया गया है कि प्रश्न पत्र लीक हुआ है या नहीं. केंद्रीय एजेंसियों की सूचना पर पटना पुलिस ने शास्त्री नगर थाने में एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में 13 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था. उनसे पूछताछ की गई. शक है कि यह लोग पेपर लीक कराने की कोशिश कर रहे थे.
वहीं दूसरी ओर इस बात की भी आशंका है कि कुछ परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की जगह सॉल्वर गैंग के सदस्य परीक्षा में बैठे थे. इस दिशा में भी जांच हो रही है. प्रश्न पत्र लीक को लेकर अभी तक औपचारिक रूप से पुलिस की तरफ से कोई सूचना नहीं दी गई है. बता दें कि पूरे देशभर में रविवार (05 मई) को ही नीट की परीक्षा का आयोजन किया गया था.
नीट पेपर लीक मामले पर क्या बोले एसएसपी?
इस पूरे मामले में पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि पेपर लीक हुआ या नहीं ये संवेदनशील विषय है. इस समय इस पर निष्कर्ष देना सही नहीं होगा क्योंकि ये 24 लाख परीक्षार्थियों के भविष्य से जुड़ा अति संवेदनशील बिंदु है. पटना पुलिस इस केस का अन्वेषण सही दिशा में कर रही है और साक्ष्यों के आधार पर जो निष्कर्ष निकलेगा वह आपके (मीडिया) साथ शेयर किया जाएगा.
जिन 13 अभियुक्तों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा है उनमें सिकंदर प्रसाद यादवेंदु, बिट्टू कुमार, अखिलेश कुमार, आयुष कुमार, नीतीश कुमार, अमित आनंद, रौशन कुमार, अभिषेक कुमार, अनुराग यादव, अवधेश कुमार, रीना कुमारी, आषुतोश कुमार और शिवनंदन कुमार शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Munger News: मुंगेर में कूड़े के ढेर पर मिला हैंड ग्रेनेड, मतदान केंद्र से 100 मीटर दूर बम देख मची अफरातफरी