गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में शुक्रवार को काम के दौरान मजदूर की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. घटना जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के राजापट्टी गांव स्थित सोना सती ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की है, जहां मजदूर की तीन मंजिला इमारत से गिरकर मौत हो गई. वहीं, मजदूर की मौत के बाद परिजनों ने कंपनी के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. हालात बिगड़ते देख मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी. मृतक मजदूर बैकुंठपुर के सोनवलिया गांव निवासी 35 वर्षीय राजदेव राय बताया गया. 


वेल्डिंग करने चढ़ा था मजदूर


बताया जाता है कि उक्त कंपनी में मजदूरी करने वाला राजदेव राय शुक्रवार की शाम में तीन मंजिला इमारत पर वेल्डिंग करने के लिए चढ़ा था. लेकिन उसकी सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया था. काम करने के दौरान अचानक पैर फिसलने से मजदूर नीचे गिर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही कंपनी के मजदूरों ने काम बंद कर दिया और हंगामा शुरू कर दिया. 


Tejashwi Yadav Wedding: रेचल ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद तो खुश हुए समर्थक, कहा- लगता ही नहीं कि दूसरे धर्म की है बहू, देखें वीडियो


इस दौरान मृतक के घर से काफी संख्या में लोग पहुंच गए और कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया. परिजनों की ओर से मृतक के आश्रित को मुआवजा और नौकरी देने की मांग की गई. वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची बैकुंठपुर पुलिस ने नाराज मजदूरों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल, इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. 


घटना के संबंध में मृतक की पत्नी माया देवी ने बताया कि कंपनी की लापरवाही से उसके पति की मौत हुई. उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे कंपनी पर केस करेंगे. घर में कमाने वाला कोई अन्य सदस्य नहीं है. मृतक इकलौता कमाने वाला शख्स था, जिनकी मौत हो गई.


यह भी पढ़ें -


Tejashwi Yadav Wedding: किन्नरों ने घर पहुंचकर दिया Tejashwi Yadav और Rachel को आशीर्वाद, गिफ्ट पाकर हुए गदगद, देखिए खास तस्वीरें


Bihar News: 22 दिसंबर से ‘समाज सुधार यात्रा’ पर निकलेंगे मुख्यमंत्री, देख लें नीतीश कुमार के कार्यक्रम से जुड़ी पूरी जानकारी