बिहार: मामूली विवाद में पड़ोसी ने चाकू मारकर युवक को किया जख्मी, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
घटना के संबंध में जख्मी युवक की पत्नी ने बताया कि सोमवार की सुबह उसका बच्चा घर के बाहर खेल रहा था. तभी पड़ोस के युवक ने बच्चे को बगल की दुकान शैंपू लाने को कहा, लेकिन मंतोष ने अपने बेटे को शैंपू लाने से मना कर दिया. इसी बात को लेकर विवाद हुआ था.
आरा: बिहार के आरा जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के साहेब टोला गांव में सोमवार की सुबह मामूली विवाद में पड़ोसी ने युवक को धारदार हथियार से मारकर जख्मी कर दिया. घटना के बाद परिजनों ने आननफानन उसे इलाज के लिए बिहिया पीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसे आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल घायल का सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.
शैंपू लाने को लेकर हुआ था विवाद
मिली जानकारी अनुसार जख्मी युवक साहेब टोला वार्ड नंबर-2 निवासी जगलाल डोम का 35 साल का बेटा मंतोष डोम है. घटना के संबंध में जख्मी युवक की पत्नी ने बताया कि सोमवार की सुबह उसका बच्चा घर के बाहर खेल रहा था. तभी पड़ोस के युवक ने बच्चे को बगल की दुकान शैंपू लाने को कहा, लेकिन मंतोष ने अपने बेटे को शैंपू लाने से मना कर दिया.
सीने पर धारदार हथियार से किया वार
इसी बात को लेकर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. देखते ही देखते बात बहुत बढ़ गई, जिसके बाद उक्त युवक मंतोष डोम के सीने पर धारदार हथियार से वार कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ऐसे में उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल युवक खतरे से बाहर है. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: पालीगंज MLA संदीप सौरव का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक, आतंकी संगठन की तस्वीरें की शेयर
बिहारः ‘बदहाल’ स्वास्थ्य व्यवस्था पर मंगल पांडेय का जवाब- पहले हुआ रहता काम तो आज नहीं होती दिक्कत