बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा को लेकर पड़ोसियों ने ही एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना लाखो थाना क्षेत्र के लाखो दुर्गास्थान की है. मिली जानकारी अनुसार मृतक संजय कुमार नारियल का व्यवसाय करते थे, लेकिन उनके पड़ोसी दीपक और धीरज द्वारा उन्हें व्यवसाय करने से लगातार मना किया जाता था. ऐसे में जब उन्होंने व्यवसाय करना नहीं छोड़ा, तो आज उनकी हत्या कर दी गई.


मृतक संजय कुमार के परिजनों ने बताया कि सोमवार की देर शाम जब वह बेगूसराय से वापस आने के बाद गोदाम बंद कर घर वापस लौट रहे थे. इसी क्रम में दीपक कुमार और धीरज कुमार ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उनकी पिटाई शुरू कर दी. परिजनों का आरोप है कि आरोपियों द्वारा अन्य कई युवकों को भी शराब पिलाकर इस घटना को अंजाम देने के लिए प्रेरित किया गया था.


घटना के वक्त जब मृतक संजय कुमार के भाई उनको बचाने के लिए पहुंचे तो आरोपियों ने उनकी भी जमकर पिटाई कर दी. बाद में परिजनों द्वारा उन्हें इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां कुछ ही घंटों में संजय कुमार की मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने आज सुबह खगड़िया बेगूसराय पथ को लाखों के समीप जाम कर दिया और आरोपियों के तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे.


इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम को खाली करवाया. फिलहाल पुलिस मामले दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


यह भी पढ़ें- 


बिहार: बीजेपी में सुशील मोदी का अस्तित्व,पार्टी ने जब-जब साइडलाइन किया मोदी ने मेन लाइन के लिए चुनी ये राहें

राज्यसभा उपचुनाव: सुशील मोदी के खिलाफ श्याम रजक को उम्मी