बिहार: जमीनी विवाद में पड़ोसियों ने 12 साल की बच्ची को जिंदा जलाया, जमकर की मारपीट
घटना की सूचना बरौनी थाना पुलिस को दे दी गई है. लेकिन अभी तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है. पुलिस के लापरवाह रवैये से लोगों में काफी आक्रोश है.
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में शनिवार को जमीनी विवाद में 12 साल की बच्ची को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. घटना बरौनी थाना क्षेत्र के निंगा पंचायत की है. बता दें कि निंगा पंचायय निवासी 12 साल की पीड़िता की पहले उसके पड़ोसी सिकंदर यादव ने पौधा उखाड़ने का आरोप लगाकर पिटाई की और फिर उसपर केरोसिन का तेल छिड़ककर जला दिया.
इधर, स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां फिलहाल वो खतरे से बाहर है. हालांकि, आग की वजह से वो काफी जल गई है. घटना के संबंध में बच्ची की मां ने बताया कि पड़ोसी उनके रिश्तेदार हैं, जिनसे जमीन को लेकर काफी दिनों से उनका विवाद चल रहा था.
इसी क्रम में जब बच्ची शनिवार को स्कूल से लौटी तो पड़ोसियों ने पौधा उखाड़ने का आरोप लगाकर उसकी पिटाई की, फिर सड़क पर दौड़ा कर उसे आग के हवाले कर दिया. पीड़िता की मां की मानें तो जब ये घटना हुई वो दूसरे गांव में काम करने के लिए गयी हुई थी. ऐसे में पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी कि बेटी को पड़ोसियों ने आग लगा दी है.
फिलहाल, घटना की सूचना बरौनी थाना पुलिस को दी गई है. लेकिन अभी तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है. पुलिस के मौके पर नहीं पहुंचने से लोगों में काफी आक्रोश है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: मद्यनिषेध विभाग ने जारी किया चौंकाने वाला आंकड़ा, तीन साल में जब्त की गयी लाखों लीटर शराब उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन का दावा- एथनॉल उत्पादन में बिहार देश में बनेगा नंबर वन