बेतिया: जमीन विवाद में खून खराबा और मारपीट होना आम बात है. आए दिन जमीन विवाद में हत्या और मारपीट की खबर सामने आती है. लेकिन प्रदेश के पश्चिम चंपारण जिला के बेतिया में जमीन विवाद में ठगी करने का मामला सामने आया है. मामला श्रीनगर पूजहा थाना क्षेत्र के भवानीपुर का है, जहां जमीन विवाद में पड़ोसियों ने बुजुर्ग महिला के लाखों की जमीन को फर्जीवाड़ा कर अपने नाम करा लिया. इस बात की जानकारी जब महिला को लगी तो उसके होश उड़ गए. ऐसे में उसने प्रशासन और कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और न्याय की गुहार लगाई. इधर, कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. 


क्या है पूरा मामला?


दरअसल, भवानीपुर की रहने वाली आशा देवी की रैयती जमीन को उन्हीं के गांव के रहने वाले रामचंद्र प्रसाद और महेन्द्र प्रसाद महतो ने अपनी बेटी को आशा देवी के रूप में प्रस्तुत कर अपने नाम पर रजिस्ट्री करा लिया. इतना ही नहीं वे महिला की जमीन हड़पने की नीयत से उसे खारिज दाखिल करवा कर बैंक से ऋण लेने की तैयारी में जुटे थे. हालांकि, जब 72 वर्षीय आशा देवी को इस बात की भनक लगी तो उसने फौरन इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. 


Patna News: हरमंदिर साहब के मुख्य ग्रंथी ने अपने गले में घोप ली कृपाण, गंभीर हालत में चल रहा इलाज


स्थानीय पुलिस ने इस मामले में संज्ञान नहीं लिया. ऐसे में महिला ने इसकी शिकायत बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा से की. इसके बाद उनके आदेश पर तत्काल पुलिस ने श्रीनगर थाना कांड संख्या 37/21 दर्ज किया और जांच में जुट गई. सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पाण्डेय ने जांच में मामले को सत्य पाया और केस को ट्रू कर उन्होंने फ्रॉड करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.


कोर्ट ने जारी किया इश्तेहार


इसी बीच मामला न्यायालय तक पहुंच गया. बेतिया कोर्ट ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर इश्तेहार जारी कर दिया. फिर भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. वहीं, वे पीड़िता पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं. इधर, पीड़िता पुलिस के वरीय अधिकारियों के दफ्तर में भटक रही है और न्याय के साथ अपनी सुरक्षा की गुहार लगा रही है. 


इधर, सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय ने बताया कि जांच में मामला सत्य पाया गया है. न्यायालय के आदेश पर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर वारंट निर्गत होने के बाद अब इश्तेहार चस्पाया जा रहा है. जल्द ही आरोपी या तो सरेंडर करेंगें या गिरफ्तार किए जाएंगे.


यह भी पढ़ें -


'परफेक्ट' पिता के अवतार में दिखे गुप्तेश्वर पांडेय, फेसबुक पर किया इमोशनल पोस्ट, कहा- कितना भी बड़ा आदमी हो...


Siwan News: मौत से पहले BJP नेता बताए अपराधियों के नाम, गोली मारकर की गई थी हत्या, सामने आया बयान वाला VIDEO